मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 103 आंगनवाड़ी और 10 हजार पोषण वाटिका का किया लोकार्पण |
कु. भूमि विश्वकर्मा को मिली लाड़ली लक्ष्मी योजना की छात्रवृत्ति |
सतना | |
राज्य शासन द्वारा मनाये जा रहे जन कल्याण और सुराज अभियान के तहत मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा जिले के पंधाना से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 32 जिलो के 103 नव-निर्मित आंगनवाड़ी केन्द्र भवन और 52 जिलो में नव-निर्मित 10 हजार पोषण वाटिकाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर 22 जिलो के 10 हजार से अधिक गंभीर कुपोषित से सामान्य पोषण स्तर पर आये बच्चों की माताओं को पोषण अधिकार सूचना पत्र एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 25 हजार गर्भवती, धात्री माताओं को 5 करोड़ रूपये की मातृत्व सहायता राशि भी अंतरित की। लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत प्रदेश की 75 हजार 961 बालिकाओं को 21 करोड़ रूपये की छात्रवृत्ति भी अंतरित की गई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण सभी जिलो में एनआईसी केन्द्र और वेब कास्टिंग के माध्यम से देखा गया। सतना जिले के एनआईसी कक्ष में संयुक्त संचालक रीवा ऊषा सोलंकी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, परियोजना अधिकारी अरूणेश तिवारी, अभय सहित अधिकारियों एवं हितग्राहियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का प्रसारण देखा गया। जनकल्याण और सुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा किये गये लोकार्पण में सतना जिले के तीन नव-निर्मित आंगनवाड़ी केन्द्र रामपुर बघेलान के खारी-2, बीदा और मैहर के जोबा-2 आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण शामिल है। इसी प्रकार सतना जिले की 14 महिला बाल विकास परियोजनाओं में नव-निर्मित 253 पोषण वाटिकाओं का भी लोकार्पण हुआ। कुपोषण की परिधि से बाहर आये 250 बच्चों की माताओं को पोषण अधिकार वितरित किये गये। सतना जिले की लाड़ली लक्ष्मी योजना की लाभान्वित कुल 1374 बालिकाओं के खाते में छात्रवृत्ति अंतरित की गई। जिनमें कक्षा 6 की 889, कक्षा 9 की 393, कक्षा 11 की 76 और कक्षा 12 की 16 बालिकाये शामिल हैं। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के पश्चात संयुक्त संचालक महिला बाल विकास रीवा ऊषा सोलंकी ने सोहावल की तरहटी निवासी सेंट माइकल स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ रही कु. भूमि विश्वकर्मा को लाड़ली लक्ष्मी योजना की छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र और नजीराबाद निवासी लक्ष्मी साकेत को कुपोषण की परिधि से बाहर आने पर उसकी मां निशा साकेत को पोषण अधिकार पत्र भी प्रतीक स्वरूप वितरित किये। इस मौके पर नजीराबाद की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कोमल त्रिपाठी और सुपरवाइजर बरखा मौर्य भी उपस्थित रही। |