मध्य प्रदेश में राशन वितरण व्यवस्था सराहनीय : मंत्री असम सरकार श्री दास
जिले में उत्सवी माहौल में वितरित किया गया हितग्राहियों को निशुल्क राशन
सभी 442 दुकानों पर हुआ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत निशुल्क वितरण कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन
होशंगाबाद/07,अगस्त,2021/ खनिज साधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं। सभी को भोजन, बिजली, पानी , पक्का आवास आदि मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो यह केंद्र एवं राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रभारी मंत्री सिंह सिंह आज होशंगाबाद जिले के ग्राम सावलखेड़ा में आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत अंतर्गत निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में असम सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री रंजीत कुमार दास, विधायक होशंगाबाद डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक सिवनीमालवा श्री प्रेम शंकर वर्मा , पूर्व विधायक असम श्री नारायण डेका, प्रमुख सचिव खाद्य विभाग असम श्री विश्वास रंजन संभाल, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग श्री श्रीनिवास शर्मा, श्री माधवदास अग्रवाल, कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह , जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी व लॉकडाउन ने देश में व्यवसाय, कारोबार, मजदूरी और सभी आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित किया है। इस संकट की घडी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा जरूरतमंद नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आत्मनिर्भर भारत योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पर्याप्त मात्रा में निःशुल्क खाद्यान्न जैसे गेहूँ, चावल, दाल आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इसी कारण गरीब परिवार गरिमा और सम्मान के साथ जीवन जी सके हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा होशंगाबाद जिले में सभी 442 दुकानों पर आज उत्सवी माहौल में हितग्राहियों को विशेष थैलों के माध्यम से निशुल्क राशन का वितरण किया गया है । पूरे महीने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत राशन वितरण का जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री सिंह द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान के संदेश का उद्बोधन भी किया गया।
मध्य प्रदेश जैसी राशन वितरण व्यवस्था असम भी अपनाएगा
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि असम सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री रंजीत कुमार दास ने कहा कि मध्यप्रदेश में हितग्राहियों को उचित मूल्य दुकानों से राशन वितरण व्यवस्था सराहनीय। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जन सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। असम राज्य में भी इसी तरह अन्य उत्सव मनाकर हितग्राहियों को राशन वितरण किया जाएगा। उन्होंने थैलो के माध्यम से हितग्राहियों को राशन वितरण कार्य की भी सराहना की।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने किया हितग्राहियों को राशन वितरण
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री सिंह द्वारा हितग्राहियों को विशेष थैलों में 10 किलो राशन का वितरण किया गया। उन्होंने हितग्राही प्रमिला /लखन, सुनीता /जसवंत , साधना /नरेंद्र, पूनम/ राकेश, शांति बाई /अमर सिंह, मनचित्र/ अमर सिंह, कैलाश/ पन्नालाल, कैलाश /जगन्नाथ ,सावित्री/ सीताराम, श्री किशनलाल आदि हितग्राहियों को राशन का वितरण किया।
आकर्षक ढंग से सजाया गया दुकानों को
जिले में उचित मूल्य दुकानों को आकर्षक साज-सज्जा कर तैयार किया गया। उत्सवी माहौल में प्रत्येक दुकानों पर 100 हितग्राहियों को विशेष थैलों के माध्यम से 10 किलो राशन वितरित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा सभी दुकानों पर पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई।
कन्या पूजन कर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ
प्रभारी मंत्री श्री सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा मां सरस्वती की एवं कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया।
सभी दुकानों पर हितग्राहियों ने सुना प्रधानमंत्री श्री मोदी का लाइव उद्बोधन
जिले में सभी 442 उचित मूल्य दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत निशुल्क वितरण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को हितग्राहियों द्वारा देखा और सुना गया।