राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की जिला प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
होशांगाबाद। कोरोना जैसी महामारी का सामना भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने तत्परता से कार्य करते हुए किया है। तीसरी लहर का सामना करने के लिए भी भाजपा पहले से अधिक तैयार है। भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आव्हान पर राष्ट्री स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के अंतर्गत देश भर के हर गांव, मोहल्ले के प्रत्येक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता स्वास्थ्य स्वयंसेवक के रूप में तैयार हो रहे है। इसी तारतम्य में भारतीय जनता पार्टी जिला होशंगाबाद द्वारा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेन्द्र शिवाजी पटेल प्रदेश प्रवक्ता भाजपा एवं राकेश सिंह जादौन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला भाजपा प्रभारी नर्मदापुरम की गरिमामयी उपस्थिति में मंडलों की प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई। उद्घाटन सत्र में दीप प्रज्जवलन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद अतिथियों का शाल-श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। अभियान के जिला प्रभारी एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र दीक्षित द्वारा स्वागत भाषण एवं इस राष्ट्रव्यापी अभियान की मूलभूत जानकारी प्रदान की गई। तत्वश्चात जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के महत्व एवं स्वास्थ्य स्वयंसेवक के दायित्व के बारे में बताते हुए कहा कि कोविड की पहली एवं दूसरी लहर में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य करते हुए इस महामारी का डटकर सामना किया है। इस अभियान के माध्यम से हर गांव मोहल्लें में स्वास्थ्य स्वयंसेवक तीसरी लहर का सामना करने के लिए पहले से तैयार है।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि एवं अभियान के प्रदेश टोली के सदस्य नरेन्द्र पटेल ने कहा कि प्रदेश में ढाई लाख से अधिक एवं जिले में पांच हजार से अधिक स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की संरचना तैयार की जाएगी। जिला स्तर से लेकर प्रत्येक बूथ पर चार प्रशिक्षित स्वयंसेवक सेवा कार्य के लिए तैयार रहेंगे। भाजपा के जिला प्रभारी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह जादौन ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार प्रभू श्री हनुमान ने सागर लांघ कर लंका दहन किया उसी प्रकार हमारे स्वास्थ्य स्वयंसेवक अपने अपने गांव, मोहल्लें, बूथ में जाकर इस कोरोना रूपी दैत्य का नाश करें। इस अभियान में दिए जा रहे प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जितने अच्छे से प्रशिक्षण होगा उतने ही व्यवस्थित रूप से बूथ स्तर पर सेवा कार्यो का निष्पादन किया जाएगा। उनके द्वारा प्रत्येक बूथ पर प्रवास कर कार्यकर्ताओं से भेंट करने की बात कहीं गई। द्वितीय सत्र में योगाचार्य अजय शर्मा, बसंत बनवारी एवं सहयोगी लोकेश तिवारी जिला कोषाध्यक्ष भाजपा द्वारा योग के माध्यम से कोविड सुरक्षा एवं बचाव विषय पर योग एवं प्राणायाम के विभिन्न आसन बताकर इस प्राचीन भारतीय पद्धति के माध्यम से कोविड सुरक्षा की जानकारी दी गई। तृतीय सत्र में नर्मदाचंल के विख्यात चिकित्सक डॉ. राजेश शर्मा द्वारा एलोपैथिक चिकित्सा एवं कोविड से सुरक्षा व बचाव विषय पर प्रशिक्षाणर्थियों का मार्गदर्शन किया गया। उनके द्वारा कोविड से बचाव के उपाय, कोविड के लक्षण एवं संक्रमित होने पर उपचार की जानकारी दी। चतुर्थ सत्र में प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ. गौरव वर्मा द्वारा आयुर्वेदिक पद्धति के माध्यम से इस बीमारी से बचने के लिए आदर्श दिनचर्या अपनाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का महत्व बताते हुए स्वस्थ्य जीवन के लिए संयमित आहार विहार एवं औषधियों के बारे में जानकारी दी। पंचम सत्र में भाजपा जिला आईटी प्रभारी अभियान के जिला सहसंयोजक अभिषेक तिवारी ने सूचना आयोग प्रौद्योगिकी के माध्यम से स्वास्थ्य स्वयंसेवक की भूमिका एवं दायित्व विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक स्वास्थ्य स्वयंसेवक को राष्ट्रीय से लेकर बूथ स्तर तक के स्वयंसेवक की जानकारी तथा प्रशिक्षण एवं सेवा कार्य की प्रविष्टी पोर्टल के माध्यम से करना होगी। समापन सत्र में प्रशिक्षण में उपस्थित स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की मण्डलवार संगठनात्मक समीक्षा करते हुए जिला महामंत्री एवं इस अभियान की जिला सह संयोजिका प्रीति शुक्ला ने 31 अगस्त से पूर्व प्रत्येक मण्डल के बूथ स्तर के प्रशिक्षण करने का आव्हान करते हुए अंत में आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन जिला आईटी प्रभारी एवं अभियान के जिला सहसंयोजक अभिषेक तिवारी ने किया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री द्वय प्रसन्ना हर्णे, मुकेश चंद्र मैना, अभियान के जिला सह संयोजक श्रीधर सिंह बघेल, जिला कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित, सह कार्यालय मंत्री चरणजीत सिंह, मीडिया प्रभारी अमित महाला, सागर शिवहरे, राहुल सिंह सोलंकी, दीपेन्द्र सिंह राजपूत, केशव उर्मिल उमा शिवहरे, संगीता सोलंकी, मोनिका चौकसे, मनीषा सिंगारिया सहित 22 मण्डलों के स्वास्थ्य सेवक उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की जिला प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न