सरकारी क्वार्टर में संदिग्धावस्था में मिला नाबालिग का शव*
*15 वर्षीय किशोर का मिला शव*

*सरकारी क्वार्टर में संदिग्धावस्था में मिला नाबालिग का शव

*सिर में गंभीर चोट के निशान, परिजनों ने लगाया कुकर्म कर हत्या का आरोप*

बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 

बाड़मेर जिले के बिजराड़ थानान्तर्गत नवातला जेतमाल में पुराने क्वार्टर में सदिग्धावस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने पोस्मार्टम करवाने के बाद संदेह के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को नवातलला जेतमाल निवासी नाबालिग को गांव में रहने वाला युवक केसराराम (20) पुत्र शंकराराम घर से बहला फुसला कर नवातला जेतमाल सैकंडरी स्कूल ले गया। वहां नाबालिग के साथ कुकर्म किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हालांकि पुलिस का मानना है कि यह काम अकेला आदमी नहीं कर सकता है।
*घर पर नहीं आने पर किशोर को ढूंढा*
गुरुवार शाम को घर नहीं आने पर किशोर के परिजनों ने उसे इधर-उधर ढूंढा लेकिन वह कहीं नहीं मिला। परिजनों ने युवक किशनाराम से पूछा तो उसने कहा मेरे पास से कब का ही चला गया था। परिजनों ने इधर-उधर पूछताछ कर ढूंढने का प्रयास किया तो करीब 8 बजे नवातला माध्यमिक स्कूल के सामने बने जर्जर क्वार्टर में संदिग्धावस्था में शव मिला।
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और शव को मोर्चरी में रखवाया। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा दिया है। 
बिजराड़ थानाधिकारी भंवराराम के अनुसार सूचना मिली थी कि नवातला जैतमाल की माध्यमिक स्कूल के सामने पुराने खाली पड़े क्वार्टर में एक किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितयों में पड़ा है। मृतक के सिर में गंभीर चोटों का निशान हैं। मामले की गंभीरता को देखते चौहटन डीएसपी नारायणसिंह मोर्चरी पहुंचे और परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट और संदेह के आधार पर छानबीन करना शुरू कर दिया है।
*हत्या का अंदेशा*
पुलिस की प्रारम्भिक जांच में नाबालिग की हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर भी जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी कुछ हद यह साफ हो जाएगा कि किशोर की मौत कैसे हुई है।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र