जागरूक व्यक्ति अपने अधिकारों की रक्षा आसानी से कर सकता है।
जागरूक व्यक्ति अपने अधिकारों की रक्षा आसानी से कर सकता है।  इमरान
रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चंदेल।
नैनीताल ।  जनपद नैनीताल के विकास खंड रामगढ़ के दूरस्थ गांव ल्वेशाल में विलेज लीगल एड कलीनिक एंड स्पोट सेंटर का उद्घाटन सिविल जज सीनियर डविीजन एंव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रिबन काट कर किया गया। 
श्री इमरान ने कहा कि जागरूक व्यक्ति ही अपने अधिकारों की रक्षा आसानी से कर सकता है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को विधिक साक्षर बनना होगा। उन्होंने बताया कि न्याय को और अधिक सरल व सुगम बनाने की दिशा में विधिक सेवा प्राधिकरण निरन्तर कार्य कर रहा है।  उन्होंने बताया कि प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को न्याय के लिए समान अवसर उपलब्ध कराते हुए सबके लिए समान न्याय की व्यवस्था करना है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक तंगी एवं गरीबी के कारण न्याय से वंचित न रह,े इसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य आवश्यक औपचारिकताएं भी पूर्ण कराई जाती है। उन्होंने बताया कि न्याय को और अधिक सरल बनाने के लिए हेल्पलाइनए, वेबसाइट बनाने के साथ ही क्षेत्रों में पैरा लीगल वालंटियर भी नामित किए गए हैं।