टूटी हुई सड़क की वजह से दुकानदारों व आम नागरिकों को हो रही है बहुत परेशानी
टूटी हुई सड़क की वजह से दुकानदारों व आम नागरिकों को हो रही है बहुत परेशानी


चरखी दादरी- जिले के गांव आदमपुर डाढी से झोझूकलां को जाने वाली सड़क की हालत बहुत ही खराब है जिसकी वजह से दुकानदारों व आम नागरिकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूनिया मोबाइल के संचालक प्रदीप पूनिया ने बताया कि बस स्टैंड से झोझूकलां जाने वाली सड़क पर काफी दुकानें हैं, सड़क मार्ग के टूटे हुए होने की वजह से पत्थर के टुकड़े दुकान के अंदर तक जाते हैं जिस कारण कोई अप्रिय घटना होने का अंदेशा रहता है। प्रदीप पूनिया ने बताया कि बारिश के मौसम में तो और भी विकट हालात हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए ताकि लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल सके।इस अवसर पर पारस, सोमबीर, संदीप, भीम ,श्री भगवान,पवन डाक्टर, बलवान,मनोज शास्त्री,सुरेश हलवाई आदि मौजूद रहे।

उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा