वैश्विक उपलब्धि - देयरवर्ल्ड ग्लोबल यूथ एंबेसडर प्रोग्राम में उमेश का चयन

वैश्विक उपलब्धि - देयरवर्ल्ड ग्लोबल यूथ एंबेसडर प्रोग्राम में उमेश का चयन

क्वींस कॉमनवेल्थ में गोल्ड और भारत लीडरशिप अवार्ड जैसी उपलब्धियां प्राप्त कर चुके मध्य प्रदेश के जिला सीहोर के 21 वर्षीय उमेश पंसारी को "द देयरवर्ल्ड ग्लोबल यूथ एंबेसडर प्रोग्राम" के लिए चुना गया है। देयरवर्ल्ड ग्लोबल यूथ एंबेसडर प्रोग्राम दुनिया भर के 70 से अधिक देशों के लगभग 1000 युवाओं का एक नेटवर्क है, जो वैश्विक शिक्षा संकट को समाप्त करने के लिए मिलकर काम कर रहा है। यह वैश्विक बच्चों के लिए वैश्विक शिक्षा संकट को समाप्त करने और अगली पीढ़ी की क्षमता को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 18-30 वर्ष के विश्व-प्रसिद्ध युवा प्रचारक और सामाजिक उद्यमी इस कार्यक्रम में शामिल हैं, जो सामाजिक न्याय और शिक्षा के अधिकार के लिए अपने जुनून में एकजुट हैं | उमेश ने बताया कि सीहोर में भी कई ऐसे बच्चे हैं, जो स्कूल नहीं जा पाते, उनकी शिक्षा के लिए युवाओं की मेजबानी में सामाजिक संगठनों के सहयोग से जल्दी ही एक विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिससे बच्चों में शिक्षा प्राप्ति के उद्देश्यों और शासकीय योजनाओं के लाभ के प्रति आधारभूत समझ विकसित हो सके। उल्लेखनीय है, कि मध्य प्रदेश का पहला संधारणीय विकास लक्ष्य अभियान यूथ फॉर ट्रांस्फोर्मिंग एजुकेशन उमेश द्वारा चलाया जा चुका है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के शिक्षकों और युवाओं ने बधाइयाँ प्रेषित की हैं।