संविधान पाठशाला का एक दिवसीय शिविर बौद्ध विहार शोभापुर में हुआ संपन्न।
संविधान पाठशाला का एक दिवसीय शिविर बौद्ध विहार शोभापुर में हुआ संपन्न।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

9 अगस्त मंगलवार को सुजाता बौद्ध बिहार शोभापुर कॉलोनी में परम श्रद्धेय भन्ते दीपांकर की उपस्थिति में रमाई उत्थान समिति बडोरा बैतूल की अध्यक्षता आयुष्मति मीना पाटिल एवं सचिव आयुष्मति जसवंती चौकीकर के द्वारा सविधान पाठशाला का एक दिवसीय कार्यक्रम बुद्ध विहार समिति द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के पूर्व रमाई उत्थान समिति बडोरा की अध्यक्ष मीना पाटील एवं सचिव जसवंती चौकीकर व भीम सेना के जिला प्रभारी संतोष चौकीकर के द्वारा महाकारोणी तथागत गौतम बुद्ध एवं भारत रत्न भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए मोमबत्ती प्रज्वलित की एवं त्रिशरण, पंचशील, बुद्ध वंदना के पश्चात संविधान पाठशाला प्रारंभ की गई। आयुष्मति मीना पाटिल ने महिलाओं को संविधान में क्या-क्या अधिकार मिले उसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी एवं आयुष्मति जसवंती चौकीकर ने संविधान की प्रस्तावना का पूरा हिन्दी अनुवाद करके संक्षिप्त में समझाया व आयुष्मति सुषमा महाजन ने संविधान में मौलिक अधिकार का सार महिलाओं को कानून शिक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। संविधान पाठशाला के समाप्ति के पश्चात समाज सेवक आयुष्मान त्रिलोक लोखंडे एंव भीमसेना जिला प्रभारी संतोष चौकीकर ने सुजाता बुद्ध विहार शोभापुर कॉलोनी की ओर से आभार व्यक्त किया। संविधान पाठशाला के कार्यक्रम में उपस्थित उपासक एवं उपासीकाऐ उपस्थित थी। सुजाता बुद्ध विहार समिति शोभापुर की ओर से रमाई उत्थान समिति बडोरा की अध्यक्षता आयुष्मति मीना पाटिल एवं जसवंती चौकीकर को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवक आयुष्मान त्रिलोक लोखंडे, भाउराव भालेकर, प्रदीप दवंडे, गुलाब पाटिल, घनश्याम कापसे, पांडू झारबडे, बौद्ध मोहित चौकीकर,
आयुष्मति कमला पाटिल, सुषमा महाजन, सलिता चंदेलकर, सत्या पाटील, आरजू सातनकर, बीना पाटील, पार्वती पंडाग्रे, शकुन पाटिल, लक्ष्मीबाई झरबड़े, सोनम पाटिल, भावना कापसे, रामप्यारी पाटिल, तुलसा उबनारे, प्रमिला पाटिल, उर्मिला दवंडे, सुनंदा पाटिल, करुणा नागले, अनीता चौकीकर, संगीता कापसे भी उपस्थित रहे।
Popular posts
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र