अम्बाला(जयबीर राणा थंबड़)
सरकार प्रदेश में उद्योगों के माध्यम से 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने की बात करके युवाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है - बजरंग गर्ग
सरकार को गांवों में छोटे-छोटे उद्योग स्थापित कराने के लिए बिना ब्याज लोन देना चाहिए - बजरंग गर्ग
सरकार को उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बिजली के बिलों में 50 प्रतिशत सब्सिडी व सस्ती जमीन उपलब्ध करानी चाहिए - बजरंग गर्ग
अम्बाला - अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग लेने के उपरांत पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण व्यापार व उद्योग पीछड़ता जा रहा है। आज हरियाणा में लगभग 50 प्रतिशत उद्योग धंधे ठप्प हो चुके हैं, जिसके कारण लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं। सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की बजाए उद्योगों के माध्यम से हरियाणा के 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने की बात करके युवाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। जबकि सरकार ने बंद पड़े उद्योगों को आरंभ कराने के लिए व हरियाणा में नए उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों को किसी प्रकार की रियायत नहीं दी है, तो हरियाणा में नए-नए उद्योग कैसे स्थापित होंगे। सरकार को झूठी घोषणा करने की बजाए हरियाणा में बंद पड़े उद्योगों को आरम्भ कराने व नए उद्योगों को स्थापित करने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए व गांव स्तर पर छोटे-छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए व्यापारियों को बिना ब्याज लोन देना चाहिए। गांव के युवा व महिलाएं गांव में ही नमकीन, बेकरी, कूलर, पंखे, हैंडलूम, साबुन, तेल, सर्फ, पींलग, निवार, पीवीसी पाइप, खेती में उपयोग आने वाली दवाई व सीड आदि जरूरत का समान बनाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने के साथ-साथ लाखों लोगों को रोजगार दे सके। ऐसे करने से काफी हद तक प्रदेश में बेरोजगारी खत्म होगी और महंगाई पर अंकुश लगेगा। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि आज देश व प्रदेश में खाद्य वस्तु, सब्जी, फल, आम उपयोग में आने वाली वस्तु व हर जरूरत का समान में भारी-भरकम बढ़ोतरी हो चुकी है जिसके कारण आम जनता का घरेलू बजट बिगड़ चुका है एक तरफ तो लोगों के पास रोजगार नहीं दूसरी तरफ बेहताशा महंगाई की मार जिसके कारण जनता बड़ी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को बेरोजगारी खत्म करने के लिए जरूरी है कि प्रदेश में उद्योगों में बिजली बिल पर 50 प्रतिशत सब्सिडी, उद्योग लगाने के लिए सस्ती जमीन उपलब्ध कराने के साथ-साथ कम ब्याज पर लोन देने का काम करें ताकि प्रदेश में व्यापार व उद्योग को बढ़ावा मिल सके। झूठे वादे व घोषणाओं से बेरोजगारी व महंगाई कम नहीं हो सकती। बेरोजगारी खत्म करने के लिए सरकार को उद्योगपतियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा व रियायतें देने की जरूरत है। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान नीरू वढ़ेरा, प्रदेश सचिव व सर्वकार संघ जिला प्रवक्ता देवेन्द्र वर्मा, युवा प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग, सचिव लक्की जुनेजा, सुरेन्द्र सचदेवा, कोष्याध्यक्ष चन्द्रमोहन गुलाटी, कार्यकारी सदस्य पवन गुप्ता, गुलविन्द्र सिंह बाबा, राज कुमार नागपाल, दीपक बजाज, मोहन लाल सैनी, तीलक अरोड़ो, गुलशन कालरा, विशाल शर्मा, राघव विज आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे।
फोटो बाबत - व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग प्रैसवार्ता करते हुए।
व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग का स्वागत करते हुए व्यापारी प्रतिनिधि।
हरियाणा व्यापार मंडल अंबाला सीनियर वाईस प्रेजिडेंट