बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
सतपुड़ा आईटीआई के स्टाफ द्वारा सभी अध्ययनरत विद्यार्थियों को ओलम्पिक खेल एवम इसमें शामिल सभी खेलो के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
ओलम्पिक में प्रतिभागी सभी भारतीय खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन एवम प्रोत्साहन के साथ साथ जीत की बधाई दी गई। समस्त सतपुड़ा स्टॉफ प्रिंसिपल लोकेश अड़लक, अनुराग यादव , लोकेश राठौर, भावेश मालवी, मुकेश नागवंशी, मुकेश परते, विवेक कुमार उइके, निलेश झल्लारे, नंदलाल पवार एवम समस्त छात्रगण द्वारा भारतीय दल को शुभकामनाएं दी।