कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से जारी
*कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से जारी* 
 *12289 नागरिकों का हुआ टीकाकरण* 

होशंगाबाद 19 अगस्त, 2021/कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 19 अगस्त गुरुवार को 61 टीकाकरण केन्द्रों में 18 प्लस आयु के नागरिकों को कोविड   वैक्सीन लगाई गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि गुरुवार को जिले के 52 टीकाकरण केन्द्रों में 12289 नागरिकों  का टीकाकरण किया गया। 
        जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि होशंगाबाद में 926, बाबई में 1290, इटारसी में 707,  बनखेड़ी में 1456, पिपरिया में 1975, सोहागपुर में 1589, सिवनीमालवा में 2239 डोलरिया में 918 एवं सुखतवा में1189 इस प्रकार कुल 12289 नागरिकों को  कोविड 19 टीकाकरण किया गया।

 *आवश्यक सूचना* 

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को शासकीय अवकाश होने के कारण गर्भवती महिलाओं का कोविड19 टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं किया जायेगा।