परिवार सो रहा था, सुबह घर के बाहर कुएं में मिले शव
*दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां*

*परिवार सो रहा था, सुबह घर के बाहर कुएं में मिले शव*
*ससुराल वाले बोले- मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी*

*- 24 घंटे में 7 लोगों ने दी जान*

बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 

बाड़मेर जिले में सुसाइड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के विष्णुनगर कोलियाना गांव में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। तीनों की ही मौत हो गई। परिवार के लोगों का कहना है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीहर वालों के आने पर दोपहर 12 बजे के बाद शवों को बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शव मॉर्चुरी में रखवाया। इधर, पिछले 24 घंटे में सुसाइड के 7 केस सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं।
मोहनी (30) की शादी 10 साल पहले ओमप्रकाश से हुई थी। पति ओमप्रकाश मजदूरी का काम करता है। उनके दो बच्चे 4 साल की बेटी मैना और 3 महीने का बेटा गोविंद थे। बुधवार देर रात परिवार सो रहा था। मोहनी अपने दोनों बच्चों को लेकर घर से बाहर निकल गई और कुएं में कूद गई। सुबह करीब तीन बजे ओमप्रकाश की नींद खुली तो तीनों घर में नहीं दिखे। घरवालों से ढूंढा, लेकिन वे नहीं मिले। सुबह करीब 6 बजे घर से 100 मीटर की दूर कुएं के पास जाकर देखा तो बाहर मोहनी की चप्पल पड़ी थी। परिजनों ने कुएं में देखा तो तीनों के शव नजर आए। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीहर वालों को घटना के बारे में बताया।
*ससुराल वाले बोले: मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी* 
ससुराल वालों का कहना है कि विवाहिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह पहले भी कई बार घर से निकलकर अपने पीहर और रिश्तेदारों के घर चली जाती थी। विवाहिता का इलाज भी चल रहा था। इस मामले में अभी तक पीहर वालों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।
*बाड़मेर में बढ़ रहे सुसाइड के केस, 24 घंटे में 7 ने दी जान*
बाड़मेर जिले में चार अलग-अलग घटनाओं में मासूम बच्चों सहित 7 लोगों ने सुसाइड कर लिया है। जिले में लगातार सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं। सुसाइड के मामले रोकना पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनती नजर आ रही है।
बुधवार को शहर के इन्द्रा नगर में युवक ने अपने घर में फांसी लगा दी थी।

बुधवार को शहर में युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड किया।

बुधवार रात को धोरीमन्ना के मिठाड़ा गांव में विवाहिता और प्रेमी ने टांके में कूदकर जान दे दी।

बुधवार रात को धोरीमन्ना के विष्णुनगर कोलियाना गांव में दो मासूम बच्चों के साथ विवाहिता ने सुसाइड किया।
*एसपी की अपील, थाना स्तर पर स्क्रीनिंग करें* 
बाड़मेर जिले में पिछले कुछ महीने से सुसाइड केस बढ़ते जा रहे हैं। इसके बाद से बाड़मेर पुलिस की भी चिंता बढ़ गई है। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि जिले में सुसाइड के मामले में रोकने के लिए प्रत्येक थाने में सीएलजी बैठक कर लोगों को जागरूक करने की अपील की है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि आस-पास कोई व्यक्ति अगर तनाव में है तो उससे स्क्रीनिंग की जाए।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र