जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण सतत जारी हैं । कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा समुचित तैयारियां सुनिश्चित की गई है। कोविड उपचार के लिए जरूरी प्राण वायु की उपलब्धता में जिला आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। जिले के के लिए अच्छी खबर है कि जिला चिकित्सालय में 750 एलपीएम और 1000 एलपीएम क्षमता के दोनों ऑक्सीजन प्लांट का कार्य पूरा हो गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 21 अगस्त को जिले के ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।
गुरुवार 19 अगस्त को कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह ने जिला चिकित्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने ऑक्सीजन प्लांट से बेड्स कनेक्टिविटी , विद्युत सप्लाई, आदि का निरीक्षण किया और शेष बचे टेस्टिंग कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश निर्माण एजेंसियों एवं संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने वार्डों में ऑक्सीजन सप्लाई देखी
कलेक्टर श्री सिंह ने 750 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट से जिला चिकित्सालय में कनेक्ट किए गए 70 बेड्स पर ऑक्सीजन फ्लो का जायजा लिया। 750 एलपीएम के इस ऑक्सीजन प्लांट्स से कोरोनो वार्ड , शिशु वार्ड , आई वार्ड , सामान्य वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित की गई है। 1000 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट से अस्पताल में आईसीयू , पीआईसीयू एवं एसएनसीयू वार्ड में कुल 40 बेड्स पर ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी।
चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में उत्तरोत्तर सुधार करें
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय में बच्चा वार्ड, आई वार्ड, महिला वार्ड, आईसीयू वार्ड आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय को रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अस्पताल में निरंतर उत्तरोत्तर सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने ने कहा कि सभी वार्डों में विद्युत व्यवस्था, नए पंखे, साफसफाई , रंगाई पुताई के कार्य आवश्यकतानुसार लगातार किए जाए। जिससे आमजनों को बेहतर परिवेश में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सके।
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉक्टर दिनेश देहलवार, एसडीएम होशंगाबाद श्रीमती फरहीन खान, सहायक यंत्री जिला चिकित्सालय श्रीमती मयूरी जैन एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।