पुलिस ने पीकअप गाड़ी में अवैध रुप से शऱाब ले जाते 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार,
पुलिस ने पीकअप गाड़ी में अवैध रुप से शऱाब ले जाते 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 

गाड़ी से 140 पेटी बोतल देशी शऱाब व 15 पेटी अध्धा देशी शराब की बरामद 

चरखी दादरी- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 5 अगस्त को थाना सदर पुलिस की टीम पैंतावास कलां के पास गस्त पड़ताल पर थी इसी दौरान एक पीकअप गाडी गलत साइड से आती दिखाई दी, पुलिस टीम ने साथी कर्मचारियों की सहायता से पीकअप गाड़ी में अवैध शऱाब सहित 2 व्यक्तियों को काबु किया गया । आरोपियो की पहचान पीकअप गाड़ी चालक अशोक पुत्र समेर सिहँ वासी फतेहगढ व परिचालक अंकित उर्फ माणे पुत्र महाबीर वासी गोठडा जिला चरखी दादरी के रुप में हुई है । पुलिस टीम द्वारा गाडी की तलाशी लेने पर 140 पेटी बोतल देशी शराब व 15 पेटी अध्धा देशी शराब (कुल 1860 बोतल) बरामद की गई और पीक‌अप गाड़ी को कब्जे में लिया गया । पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर आरोपी अंकित ने शऱाब फतेहगढ शऱाब ठेका की बतलाई परन्तु शऱाब बारे परमिट व पास पेश नहीं कर सका । जो सन्देह होने पर आबकारी निरीक्षक को बजरिया टेलिफोन सुचित किया गया । आबकारी निरीक्षक ने थाना आकर शराब को चैक करके अपनी रिपोर्ट में बरामद शऱाब व गाडी बारे उनके द्वारा व किसी अन्य अधिकारी द्वारा पास या परमिट मुताबिक रिकार्ड जारी नहीं करने बारे अंकित किया गया । आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम  के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही अमल में लाई गई । अभियोग में गहनता से जांच जारी है

उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा
Popular posts
छात्र छात्राओं ने वैक्सिंग के दो डोज लगाने का दिया संदेश
चित्र
सरगुजा में फिर सजेगा खेलों का महाकुंभ - राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2025 की तैयारियां पूर्ण
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
शिव क्षेत्र फलसूंड सड़क मार्ग SH 65 पर भोमिया जी थान के पास सड़क हादसा।
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र