चरखी दादरी- भारत के महामहीम राष्ट्रपति के कर कमलों द्वारा 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पदम पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इन पुरस्कारों में पदम श्री, पदम भूषण व पदम विभूषण पुरस्कार शामिल हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पदम पुरस्कार प्राप्त करने संबंधी आवेदन राज्य सरकार को 16 अगस्त, 2021 तक ई-मेल आईडी cs@hry.nic.in और politicalbranch@gmail.com पर अपनी सिफारिश सहित भेजे जा सकते हैं। प्रत्येक सिफारिश के साथ आवेदक का पूरा पता, जन्म तिथि, उस व्यक्ति के जीवन की प्रमुख घटनाएं एवं उसका वर्तमान व्यवसाय व पद आदि का पूरा ब्यौरा भी हो। साथ ही निर्धारित प्रोफार्मा को आनॅलाईन भर कर भेजना होगा। इच्छुक व्यक्ति अपने सभी संबंधित दस्तावेज cs@hry.nic.in और politicalbranch@gmail.com पर 16 अगस्त तक सत्यापित कर आवेदन कर सकते हैं।
उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा