होशंगाबाद| बृम्हलीन श्री श्री 108 महामंडलेश्वर महाराज का षोडसी एंव श्रृद्धांजलि का आयोजन हेतु एक आवश्यक बैठक माधव सन्यास आश्रम में सांयकाल 5 बजे रखी गई|
बैठक में उपस्थित भक्तों ने उपरोक्त कार्यक्रम पर विचार कर विमर्श सर्वसम्मति से तय हुआ की महामंडलेश्वर जी का षोडसी एवं श्रृद्धांजलि सभा की जाये |
बैठक में स्वामी शंकरानंद जी,आत्मानंद जी , पं. गिरिजाशंकर शर्मा, पं. भालचंद्र खट्टर,डाॅ. लखनलाल दुबे,अंबा प्रसाद कुशवाहा, राम सिंह भदौरिया, हनुमान सिंह,हंस राय, दिनेश तिवारी, केप्टिन करैया, मनोज चौकसे,वासुदेव भार्गव, राजू सोनी, प्रशांत तिवारी,समीर वाजपेयी, अनिल यादव अन्य भक्तगण,उपस्थित थे|