*खाद के किल्लत से जूझ रहे किसान को राहत भरी खबर*
*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*
*बलरामपुर वाड्रफनगर*
आपको बता दूं कि खरिब के सिजन आने से किसान अपने अपने खेतो में धान मक्का उरद तिल मुफली के बुआई में लगे हुए थे पर किसानों के सिर पर चिंता मंडराने लगा जरा सल मैं आपको बताना चाहता हूं कि किसानों की इतनी चिंता हैं क्या किसान खाद्य को लेकर चिंता है युरिया के कमी के कारण बलरामपुर जिले के किसान परेशान हैं जब ऑल इंडिया न्यूज के पत्रकार अर्जुन प्रसाद गुप्ता के संघयान में लेते हुए जब अनुविभागीय अधिकारी से बात हुई तो उन्होंने क्या-क्या कहा आइए देखते है पुरी रिपोर्ट