कन्नौद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 17 घटक संगठन के संयुक्त मोर्चा के तत्वधान में की जा रही अनुचित कालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही लगातार हो रही वर्षा के बावजूद जनपद पंचायत प्रांगण में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी दूसरे दिन भी धरने पर अपने मांगों के समर्थन में अनवरत चल रही है बारिश के बावजूद भी बैठे रहे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की हड़ताल के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के होने वाले समस्त शासकीय कार्य एवं विकास कार्य पूर्ण रूप से बंद हो चुके हैं जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है संयुक्त मोर्चा के पद अधिकारी प्रवीण अग्रवाल द्वारा बताया गया कि जनपद पंचायत कन्नौदके प्रांगण में मोर्चा संयोजक बीएस पुरवइया एवं अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में समस्त आमला अपनी जायज मांगों की पूरी होने तक हड़ताल पर डाटा रहेंगे मोर्चा की आवाज मांगों के सातवें वेतनमान का लाभ देना संविदा कर्मचारियों को नियमित करने संविदा कर्मचारियों हेतु जून 2018 में बनाई नहीं नीति निर्देश तत्काल लागू करना अनुकंपा नियुक्ति का निराकरण करने एवं ग्राम रोजगार सहायकों की संविलियन करने संबंधी एवं अन्य जायज मांगे शामिल है यदि शासन द्वारा हमारी मांगे नहीं मानी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो आंदोलन उग्र रूप धारण करेगा एवं कर्मचारी गण सड़कों पर उतरकर अपनी मांगे हेतु शासन के से निवेदन करेंगे धरना स्थल पर समस्त अधिकारी कर्मचारी सचिव एवं रोजगार सहायक मौजूद रहे
कन्नौसेद श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट