बैतूल। कैलाश पाटील
कोरोना काल से लेकर अब तक भीम सेना द्वारा संक्रमण काल में जरूरतमंदों की सेवा को लेकर भीम सेना के प्रत्येक सदस्य ने अपनी अहम भूमिका निभा रहे है। सोमवार को भीम सेना बैतूल द्वारा मध्य प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों का बाबासाहेब अंबेडकर जी की छायाचित्र देखकर सम्मानित किया गया। भीम सेना जिला अध्यक्ष रवि सिंह सिगांरे ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान शहर में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जी जान से लोगों की मदद और सुविधाएं प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। जिसके चलते भीम सेना संगठन द्वारा निर्णय लिया गया कि शहर के प्रशासनिक अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट सहयोग के लिए सम्मानित किया जाए। इसी को लेकर सोमवार को भीम सैनिकों द्वारा जिला कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ एके तिवारी, जिला जेल जेलर योगेंद्र पँवार, पुलिस थाना प्रभारी बैतूल बाजार आदित्य सेन, पुलिस लाइन प्रभारी संदीप सुनैस समेत जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ रूपेश पद्माकर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भीम सेना प्रदेश अध्यक्ष तक्षित सोनारे, जिला अध्यक्ष रवि सिंगारे ,जिला माहसचिव महफूज़ खान, जिला प्रवक्ता पुंकेश भटकरे ,जिला सह प्रभारी सुनील अतुलकर, मीडिया प्रभारी ललित, संभाग सदस्य नाजिद खान एवं भीम सैनिक प्रशांत मासतकर नरेंद्र गुजरे, मोहित,कमलेश जावलकर ,अविनाश उइके समेत वरिष्ठ पत्रकार नितिन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।