जिला कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक संपन्न
जिला कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक संपन्न
कोरोना काल में सही समय पर लिए गए निर्णय से देश व प्रदेश सुरक्षित - जयभान सिंह पवैया
सरकार के साथ पार्टी संगठन ने भी कदम से कदम मिलाकर विषम परिस्थिति का सामना किया - राहुल कोठारी


 होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी जिला होशंगाबाद की प्रथम एक दिवसीय जिला कार्यसमिति की बैठक रविवार को परमश्री गार्डन में पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पाजंली एवं दीप प्रज्जवलित कर प्रारंभ हुई। बैठक में मार्गदर्शन देने हेतु पूर्व सांसद एवं म.प्र. के पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, भाजपा प्रदेश मंत्री एवं होशंगाबाद के जिला संगठन प्रभारी श्री राहुल कोठारी, संभागीय संगठनमंत्री श्री शैलेन्द्र बरूआ, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शनसिंह चौधरी, होशंगाबाद विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, सिवनी मालवा विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल ने स्वागत भाषण देकर कार्यसमिति सदस्यों को अतिथियों का परिचय कराया।
बैठक के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए श्री पवैया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सजगता और सक्रियता का परिणाम है कि देश एवं मध्यप्रदेश में सही समय पर धैर्यता के साथ सही दिशा में लिए गये निर्णय से संक्रमण को काफी हद तक रोका गया। वहीं उन्होंने भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले विरोधी पक्ष पर भी तीखा तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सिर्फ जनेऊधारी होने का नाटक करते हैं, असल में उनकी हिंदू धर्म में कोई आस्था नहीं है। विगत वर्ष चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने शिव भक्त की तरह नर्मदा भक्त होने का जमकर प्रचार किया।
बैठक के द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी ने कहा कि कोरोना काल में सरकार के साथ पार्टी संगठन ने भी कदम से कदम मिलाकर परिस्थिति का सामना किया। कोरोना संक्रमण प्रकोप के समय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा ने सेवा ही संगठन के माध्यम से हम सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि जरूरतमंद लोगों की मदद करें और हम सभी कार्यकर्ताओं ने न केवल लोगों की मदद की बल्कि नागरिकों के दैनिक उपयोग में आने वाली खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई। जहां एक ओर कोरोना महामारी से नागरिकों को बाहर निकलने में भी भय रहता था वहीं भाजपा का कार्यकर्ता अपने वार्ड, गांव, हास्पिटल में नागरिकों की मदद के लिए तैयार खड़ा था। यहीं हमारे संस्कार है, भाजपा के कार्यकर्ता को ये संस्कार अपने मूल में मिलें है।
बैठक के तृतीय सत्र में कोरोना काल में दिवगंत हुए पार्टी कार्यकर्ता एवं समाजसेवियों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई एवं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।
बैठक में सेवा ही संगठन के कार्यो का संक्षिप्त विवरण श्री शैलेन्द्र दीक्षित ने दिया। कोविड से दिवगंत हुए पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों के प्रति शोक प्रस्ताव का वाचन जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना ने किया व बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे ने किया व अंत में बैठक में उपस्थित समस्त अतिथियों आभार जिला महामंत्री प्रीति शुक्ला ने माना।