*हत्यारे ने प्रेमिका का हत्या करने के बाद पत्नी और मासूम बच्ची को भी मौत के घाट उतारा, पत्र में लिखा था मारने की बात, इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल.
*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*मो9009778114*
वाड्रफनगर ,,,
बलरामपुर जिले के नगर पंचायत वाड्रफनगर में वार्ड क्रमांक 12 के स्थित मकान में अज्ञात महिला का शव सड़ी गली अवस्था में मिला है। घटनास्थल से महिला की हत्या करने वाले का पत्र भी मिला है। पत्र में हत्यारे ने चार लोगों को हत्या करने की बात लिखी है। नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक 12 में स्थित रामाशंकर कुशवाहा का मकान बीते तीन-चार दिनों से बंद था और मकान के अंदर से बदबू आ रही थी। पड़ोसियों ने इसकी सूचना वाड्रफनगर चौकी पुलिस को दी गई पुलिस जब घटनास्थल पहुंचकर मकान का दरवाजा खोला तो अज्ञात महिला का शव सड़ी गली और सर से धड़ अलग अवस्था में मिला। वाड्रफनगर में अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद अपनेे घर सोनहत पहुंच अपनी पत्नी गायत्री वर्मा और मासूम बच्ची को भी मौत के घाट उताार दिया और घर में ही बंद कर दिया था।
जानकारी के अनुसार पुलिस जब छत्रपति वर्मा के घर पहुंची तो घर पर ताला बंद था। वही पुलिस को कुछ अंदेशा लगा तो दरवाजा खोल कर देखा गया तो पत्नी और बच्ची का शव मृत अवस्था में मिला। घटना के संबंध में एसडीओपी वाड्रफनगर ध्रुवेश जयसवाल ने बताया कि आरोपी के द्वारा प्रेमिका सहित पत्नी और बच्ची का भी हत्या कर दिया है इस मामले में जांच की जा रही है।