स्मार्ट सिटी का हाल
नगर निगम फिरोजाबाद के वार्ड नंबर 60 मोहल्ला करीमगंज में 1 दर्जन से अधिक मकानों में पानी घुस जाने के कारण मकान मालिक अपने मकानों को छोड़कर दूसरे मकानों में रहने के लिए मजबूर हैं क्योंकि सर्विस रोड बस्शन हॉस्पिटल के पास काफी लंबे समय से जलभराव की समस्या है , आम दिनों में भी पानी भरा रहता है , बारिश हो जाने के कारण आकाशवाणी रोड से सटे समस्त मोहल्लो , रामगढ़ रोड , कोहिनूर रोड , कश्मीरी गेट रोड और नगला बरी क्षेत्र का पानी मोहल्ला करीमगंज में घुस जाता है जिससे क्षेत्रीय लोगों के मकानों में घुटना घुटना पानी भर गया है चारपाई , संदूक , कुर्सियां , बर्तन पानी में तैर रहे हैं , मकानों में दरारें आ गई है और 2, 2- 3, 3 फिट फर्श बैठ गया है ,
नगर निगम को पिछले 2 वर्षों से लिखित रूप में जलभराव की समस्या से अवगत कराया जा रहा है किंतु झूठे आश्वासन और झूठे वादों के अलावा कोई निष्कर्ष नहीं निकला , अगर यही स्थिति रही तो वह दिन दूर नहीं कि जब बारिश के कारण मकानों के गिरने
से लोगों की जान व माल का नुकसान होगा
फ़िरोज़ाबाद से ब्यूरो चीफ शहवाज़ खान की रिपोर्ट