चमोली उत्तराखंड ग्वालदम -नन्दकेशरी मोटर मार्ग पिछले चार दिनों से अवरुद्ध, लोगो को हो रही परेशानी रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
पिछले कई दिनों क्षेत्र मे हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है वही आज चटक धुप के बाद लोगो ने कुछ राहत की सास ली जहाँ पहाड़ी क्षेत्रों मे काफी भूस्खलन हुआ वही नन्दकेशरी -ग्वालदम मोटर मार्ग चार दिनों से बंद है जहाँ देवाल, मुन्दोली, लोहाजंग, तथा घेस की और राशन, सब्जी ले जा रहे दर्जनों ट्रक पिछले चार दिनों से ग्वालदम मे फसे पड़े जिससे ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है उनके पास खाने पीने की दिक्कत हो रही है थराली के जेष्ट प्रमुख महावीर सिंह शाह ने बताया विभाग को कई बार अवगत करा दिया है फिर भी विभाग रोड खोलने मे असमर्थ है उन्होंने लोक निर्माण विभाग से जल्द से जल्द सड़क खोलने की माँग की है जिससे यात्रियों और फल सब्जी और राशन के ट्रको की आवाजाही हो सके। वही जेष्ट प्रमुख मे लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर ग्वालदम किलोमीटर 1 किलोमीटर 3 तक डामरीकरण जल्द से जल्द कराने की माँग है।