नर्मदा जल लेकर कावड़ यात्रियों का जत्था रवाना
हडिया श्रावण मास के पहले दिन रविवार को आज बड़ी संख्या में कावड़ यात्रियों ने पुण्य सलिला मां नर्मदा के हंडिया एवं नेमावर नर्मदा तट पर स्नान कर कावड़ यात्रियों का जत्था मां नर्मदा का जल काबड़ में भरकर बम बम भोले के जय कारे के साथ गुप्तेश्वर मंदिर चारूवा की ओर रवाना हुआ कबड्डी यात्री चिंटू निवासी पीपल पानी ने बताया कि श्रावण सोमवार को गुप्तेश्वर मंदिर चारवा पर जल चढ़ाकर यात्रा पूर्ण होगी