थराली लोक निर्माण विभाग थराली की कड़ी मशक्कत के बाद ग्वालदम नंद केशरी मोटर मार्ग पर शुरू हुई भारी वाहनों के लिए भी आवाजाही
चमोली उत्तराखंड, थराली लोक निर्माण विभाग थराली की कड़ी मशक्कत के बाद ग्वालदम नंद केशरी मोटर मार्ग पर शुरू हुई भारी वाहनों के लिए भी आवाजाही
रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
पिछले पांच दिनों से बंद पड़ी ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर सड़क को रविवार को लोनिवि थराली के द्वारा यातायात के लिए खोल दिया है। जिससे संपूर्ण देवाल के साथ ही थराली विकासखंड के एक बड़े क्षेत्र में बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू होने के साथ ही खाद्यान्नों सहित अन्य दैनिक जरूरतों की वस्तुओं की आपूर्ति फिर से बहाल हो गई हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली हैं।
                विगत बुधवार को भारी बारिश के कारण ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर सड़क किमी 3 में लगातार हो रहे भूस्खलन  के कारण यातायात के लिए पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ हैं।जिस कारण पिछले 5 दिनों से हल्द्वानी सहित अन्य मंडियों से खाद्यान्न, सब्जीयों सहित अन्य जरूरी खाद्य सामग्रियों सहित दैनिक उपभोग की आपूर्ति करने वाले ट्रक ग्वालदम सहित इस सड़क पर लदे हुए खड़े थे। इस संबंध में पूछे जाने पर लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह यादव ने बताया कि सड़क को रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे सड़क पर पड़े बड़े-बड़े बोल्डरों को तोड़ कर सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया हैं। सड़क के यातायात के लिए खुलने के बाद बड़े वाहन चालकों के साथ ही क्षेत्रीय जनता ने राहत की सांस ली हैं। पिछले 5 दिनों से रसद सहित अन्य जरूरी सामग्रियों की आपूर्ति बहाल होने के कारण व्यापारियों एवं आम जनता ने राहत की सांस ली हैं। ईई सतवीर सिंह यादव ने बताया कि अब भी इस स्थान पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ हैं।जिसे देखते हुए इस सड़क पर एक जेसीबी मशीन को तैनात रखा गया हैं। उन्होंने बताया कि थराली-देवाल-मंदोली मोटर सड़क जोकि किमी 2 में भूस्खलन के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़ा हुआ हैं।इसे भी बड़े वाहनों के संचालन के लिए खोले जाने के प्रयास शुरू किए जा रहे हैं।
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र