हरेला महोत्सव के एस एस बी ग्वालदम, कृषि विज्ञान केंद्र ग्वालदम के सामूहिक प्रयास से वृक्षारोपड़ कार्यकम आयोजित
रिपोर्ट केशर सिंह नेगी थराली
उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला पर्व से शुरू हुए हरेला महोत्सव के तहत थराली विकासखण्ड के पर्यटन नगरी ग्वालदम मे सीमा सुरक्षा बल ग्वालदम के डी. आई. जी मुकेश कुमार के नेतृवत मे पर्यटन नगरी ग्वालदम के डाक बगला परिषर मे मध्य पिण्डर रेंज बद्रीनाथ वन प्रभाग के संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया ,जिसमे सीमा सुरक्षा बल के समस्त सेनिको और उनके परिजनो द्वारा सयुंक्त रूप मे देवदार ,छायादार, के 375 बृक्षों का रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित और हरा भरा बनाने का संकल्प लिया
वृक्षारोपण कार्यक्रम में सेनिको द्वारा देवदार, अंगु सहित अन्य पौधों का रोपड़ कर इन पौधों को वृक्ष बनने तक इनकी देखभाल करने का संकल्प लिया गया वहीं मध्य पिण्डर रेंज के वन दरोगा मखन लाल ने कहा कि हरेला महोत्सव में वन विभाग द्वारा हरेला पर्व से ही वृहद रूप से वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसमे आम जन को केवल पेड़ लगाने तक ही सीमित न रखकर पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ ही अपने आसपास के पर्यावरण को सुरक्षित रखने के प्रति भी जागरूक करना इस महोत्सव का लक्ष्य है एस अवसर पर डी. आई. जी मुकेश कुमार, डॉ अनीता सिंह, डिप्टी कमांडेंट अमित शंकर,टू आई सी समीत सोभाकर, श्रीमती मोनिका चंद, अनिल पवार, प्रधान हीरा सिंह बोरा, सांसद प्रतिनीधी हरीश जोशी, कुमारी रश्मी देवी, कृषि विज्ञान केंद्र से वेदप्रकाश गर्ग, पर्मिला देवी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रधुमन शाह तथा केंद्रीय विद्यालय एस एस बी ग्वालदम के स्टाफ उपस्थित थे।