मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने बीसी के माध्यम से ली समीक्षा बैठक।
मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने बीसी के माध्यम से ली समीक्षा बैठक।
रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
स्थान ।नैनीताल।
नैनीताल । कुमाऊँ मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने  बीसी के माध्यम से  समीक्षा बैठक ली । उन्होंने कहा  सभी स्थानीय नगर निकाय कूड़े का डोर टू डोर कलैक्शन, सफाई, सेग्रीगेशन एवं उचित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश मण्डलायुक्त  सुशील कुमार ने नगर निकायों द्वारा किये जा रहे कार्यों की वीसी के माध्यम से समीक्षा करते हुए दिये। 
मण्डलायुक्त ने विभिन्न निकायों में अमृत योजना के अन्तर्गत चल रहे कार्यों पर पैनी नज़र बनाये रखने तथा कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता से पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे व निम्न आय वर्ग के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी महत्वाकांक्षी योजना है, इसका लाभ पात्रों को शतप्रतिशत मिलना चाहिए, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे ताकि योजना अपने उद्देश्य को पूरा कर सके। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी नगर निकाय जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र समय से निर्गत करें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाये। 
उन्होंने कहा कि सभी नगर निकाय सफाई व्यवस्था व कूड़ा कलैक्शन पर विशेष ध्यान दें, डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन करें साथ ही नगर वासियों को भी जागरूक करें ताकि घर से ही कूड़ा पृथककरण हो सके। उन्होंने कहा कि कूड़ा कलैक्शन संस्थाओं को और अधिक संक्रिय करते हुए कूड़ा कलैक्शन सुविधा को अधिक बेहतर बनाये ताकि व्यक्ति यूज़र चार्जेज़ आसानी व खुशी से दे। उन्होंने निर्देश दिये कि प्राथमिकता के आधार पर मुख्य बाजारों व काॅमर्शियल क्षेत्रों को बिनलेस बनाया जाये। उन्होंने कहा कि निकायों की आय वृद्धि हेतु बोर्ड के साथ समन्वय बनाते हुए कार्य किये जाये तथा काॅमर्शिलय क्षेत्रों का एसस्मेन्ट सही से किया जाये व आय के अन्य स्त्रोत भी तलाशे जायें।
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र