प्रयास संस्था ने "एक प्रयास हरियाली की ओर" के तहत पांचवे चरण का पौधारोपण किया
प्रयास संस्था ने "एक प्रयास हरियाली की ओर" के तहत पांचवे चरण का पौधारोपण किया
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। प्रयास समाज सेवा संस्थान ने आज अपनी मुहिम "एक प्रयास हरियाली की ओर" के तहत बराड़ा अधोया मार्ग पर बने हुए डिवाइडर पर पांचवे चरण का पौधारोपण किया। आज का पौधारोपण कार्यक्रम प्रयास वरिष्ठ सदस्य राजीव गोयल के दिशानिर्देश से प्रयास बराडा ब्लाक के संरक्षक धीरज गोयल व विजय शर्मा की देखरेख में किया गया। प्रयास ने आज इस अवसर पर कनेर आदि के 50 पौधे लगाये। पौधारोपण अभियान की शुरुआत समाजसेवी नरेश गोयल ने की। पौधारोपण अभियान में डॉ इंदु विज, नीति जैन, कुसुम चौहान, ऋषि राज गोयल, राहुल मंगला, डॉ संदीप कौशिक, लक्की भराड़ा ने पौधारोपण कर इस पुण्य कार्य में सहयोग किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि नरेश गोयल ने कहा कि हम सब को पौधारोपण को अपनी जिन्दगी का अभिन्न अंग बनाना चहिये ओर अपने जन्मदिन, सालगिरह व अन्य यादगार मौकों पर कम से कम एक पौधा तो जरुर लगाना चहिये व साथ ही पौधों की देखभाल का संकल्प भी लेना चहिये। इस मौके पर डाक्टर संदीप कौशिक ने कहा कि आज कोरोना काल में अगर इंसान को सबसे ज्यादा जरूरत रही है तो वह है ऑक्सीजन की और पृथ्वी पर ऑक्सीजन का सबसे बड़ा स्रोत पेड़ ही हैं इसलिए हम सब को मिलकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। उन्होने प्रयास की पौधारोपण की मुहिम को भी सराहा।
प्रयास वरिष्ठ सदस्य राजीव गोयल ने बताया की प्रयास ने डिवाइडर के ऊपर लगाए गए पौधों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए इन पर ट्री गार्ड लगाने का भी निर्णय लिया है, कुछ ट्री गार्ड लगा कर शुरुआत कर दी है और जल्द ही बकाया पौधों पर भी बाजार के दुकानदारों व समाजसेवियों के सहयोग से ट्री गार्ड लगा दिए जाएंगे जिससे कि ये पौधे पूर्ण रूप से पल बढ़ सकें।
पौधारोपण अभियान में प्रयास प्रधान विशाल सिंगला, महासचिव सुनील जैन, नाथी राम, अनिल कुमार, दिनेश शर्मा, हर्ष कालड़ा, संजू शर्मा, नरेश पंचाल व अनिल धीमान का विशेष सहयोग रहा।
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
सारणी बोरी घाट मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र