शिव की जय-जयकार से गुंजा परेऊ, सावन के पहले सोमवार को परेऊ शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
*शिव की जय-जयकार से गुंजा परेऊ, सावन के पहले सोमवार को परेऊ शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.

परेऊ बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 

परेऊ@ बाड़मेर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठे शिवालय, अल सवेरे से ही बड़ी संख्या में महिला पुरुष पहुंचने लगे मन्दिर में, शिवालयों में पहुंचकर शिवलिंग पर कर रहे दूध एवं जल का अभिषेक,
शिव लिंग पर जलाभिषेक एवं मंदिरों में कर रहे पूजा अर्चना, कस्बे में द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर परेऊ, जरखेश्वर मंदिर कुपलिया, श्री गुलाब भारती मठ परेऊ में श्रद्धालुओं की लगी भीड़, सावन के पहले सोमवार को मौसम भी बना हुआ है सुहावना,
सावन के महिना के पहले सोमवार को द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर  परेऊ मे श्रद्धा से मनाया गया। द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर में रुद्राभिषेक सहित विशेष आयोजन हुए। श्रद्धालुओ ने अभिषेक करते हुए अच्छी  बरसात की कामना के साथ आमजन के कल्याण के लिए खुशहाली की कामना की। परेऊ  मठाधीश महत ओमकारभारती चतुर्मास कर रहे हैं ।श्रद्धालुओं ने महंत ओमकारभारती से  आशीर्वाद लेकर श्री गुलाब भारती जी की समाधि व शिव मंदिर में जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की क्षेत्र के विभिन्न गांवों व शहरों से हजारों श्रद्धालुओं ने परेऊ मठ पहुंचकर भोलेनाथ के जयकारे लगाए और मधुरमयी भजन कीर्तन सुने और भजन कलाकारों ने भी विभिन्न प्रकार के भजनों की प्रस्तुतियां दी।पूरा परेऊ कस्बा भजनों की मधुर वाणी से श्रद्धालु नाचने गाने लगे। इधर इंद्रदेव ने भी पहले सोमवार को रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हुआ।तथा सोमवार को पूरे दिन महिला पुरुषों की शिव भक्तों की मठ में भीड रही।परेऊ मठ मे पडितो द्वारा हवन व मंत्रोच्चार कर शिव की पूजा पाठ चल रहे है।इस दौरान परेऊ सरपंच बांकाराम चौधरी, पूर्व सरपंच पर्वत सिह महेचा,धनाराम   सांई, उप सरपंच गोमाराम साई,कुम्पलीया सरपंच प्रतिनिधि नगराज गोदारा,समाज सेवी दौलत राम गोदारा, सहित सैकड़ो श्रध्दालु मौजूद रहे।


Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र