पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी रहे एक दिवसीय अवकाश पर विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी रहे एक दिवसीय अवकाश पर विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
 
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा ने प्रशासन को सात दिवस की चेतावनी

कन्नोद। पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के जनपद सीईओ एवं उपयंत्री द्वारा अधिकारियों की प्रताड़ना से की गई आत्महत्या के विरोध में दोषी अधिकारियों पर पुलिस प्रकरण दर्ज करने मागं समस्त संयुक्त मोर्चा ने एक दिन का धरना देकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तहसीलदार नागेश्वर प्रसाद पनिका को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को पूरा करने की प्रशासन से अपील की है। जनपद पंचायत सचिव , रोजगार सहायक मनरेगा कर्मचारी संगठन और जनपद के कर्मचारियों ने एक ज्ञापन के माध्यम से शासन से अपील की कि उनकी मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो और उनके लिए भी आर्थिक सहायता,नियमितीकरण जैसी सुविधा मिले ताकि उन्हें भी शासन के दूसरे कर्मचारियों की तरह लाभ मिल सके। इस दौरान बड़ी संख्या में जनपद पंचायत सचिव , रोजगार सहायक,मनरेगा संगठन के कर्मचारी और पदाधिकारी मौजूद रहे सभी ने एक सुर में अपनी मांगों को उठाया और प्रशासन से अपील की कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए। मांग पूरी ना होने पर हमारे 12 संगठनों के साथ मध्य प्रदेश भर में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 

कन्नौद।से श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट