बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
गिडा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाइयों कुमारों की ढाणी के पास एक हिरण को आवारा श्वानों ने घेर दिया।वही हिरण के चिल्लाने की आवाज आई तो अध्यापक निम्बाराम सारण तुरंत ही बाहर निकलकर देखा कि दो तीन श्वानों ने चिंकारा हिरण को घेर रखा है तो तुरंत स्टाफ साथी ओर ग्राम वासियों की मदद से हिरण बचाया तथा वन विभाग की टीम को सूचना देकर गिङा पशु चिकित्सालय ले जाकर तुरंत प्राथमिक उपचार करवाया।इसके बाद हिरण को वन्य विभाग टीम को सुपुर्द किया गया ।