इटारसी भारतीय किसान संघ के आह्वान पर किसानों नें बिजली समस्याओं के निराकरण हेतु सबस्टेशन गुर्रा का घेराव किया । किसानों नें पहले सबस्टेशन के पास भवन में बैठक की इसके बाद सबस्टेशन का घेराव करके उपस्थित अधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया । भारतीय किसान संघ के जिला प्रवक्ता रजत दुबे नें बताया कि विगत 1 माह से इटारसी के गुर्रा सबस्टेशन में अत्यधिक समस्याएं आ रही है जिससे किसान प्रताड़ित थे बार बार बिजली ट्रिपिंग हो रही है जिससे किसान धान की फसल नहीं लगा पा रहे है आज गुस्साए किसानों नें सबस्टेशन का घेराव किया एवं 2 दिन के अंदर समस्याओं का निराकरण करनें का अल्टीमेटम दिया है । भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं नें लगभग 1 घंटे तक सबस्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया अधिकारियों के आश्वासन के बाद आंदोलन को स्थगित किया । ये हो रही है समस्याएं
1- मेंटनेंस के अभाव में वर्तमान में बार बार ट्रिपिंग हो रही है जिससे किसान अपनें खेतों में धान नहीं लगा पा रहे है शीघ्रता से निराकरण किया जावे ।
2- सबस्टेशन में पदस्थ लाइनमेन संजय को हटा कर अन्यत्र पदस्थापित किया जावे । यह किसानों से अभद्रता करते है ।
3- वर्तमान में किसान अपनें खेतों में धान लगा रहे है ऐसी स्थिति में अगर ट्रांसफार्मर जलता है तो उसे 3 दिन के अंदर बदला जावे ।
4 - विभाग के द्वारा घटिया इंसुलेटर डाले गए है शीघ्रता से इंसुलेटर निर्मित करनें वाले ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जावे एवं उच्च क्वालिटी के इंसुलेटर डाले जावे ।
5- घरेलू ट्रासफार्मर से बिजली बिजली विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से खेती हेतु बिजली चलायी जा रही है शीघ्रता से रोकी जावे ।
6- इटारसी क्षेत्र के अंतर्गत ध्वस्त बिजली लाइन एवं झुके हुए खंभों का मेंटनेंस किया जावे जिससे भविष्य में कोई समस्या न आवे ।
7- वर्तमान में स्थायी कनेक्शन हेतु 5 एकड़ का कनेक्शन दिया जाता है जबकि किसानों के पास कुल जमीन 2-3 एकड़ होती है भूमि के अनुरूप ही कनेक्शन दिए जावे ।
8- अतिरिक्त सबस्टेशन ग्राम सनखेड़ा में बनाया जावे ।
9- इटारसी क्षेत्र के अंतर्गत अनेकों ट्रांसफार्मर के डीओ सेट बदले जावे ।10- 10 घंटे बिजली के अंतराल में अगर फाल्ट होता है तो बंद हुए समयांतराल की बिजली बढ़ाकर प्रदान की जावे ।
ये रहे उपस्थित घेराव में भारतीय किसान संघ के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य जगदीश पाटिल,जिला मंत्री संतोष पटवारे,जिला कोषाध्यक्ष देवेन्द्र पटेल,जिला विद्युत प्रभारी ओमप्रकाश उपाध्याय,जिला उपाध्यक्ष मोरसिंह राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी रजत दुबे,इटारसी तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे,सिवनीमालवा तहसील अध्यक्ष शंकरसिंह पटेल,मंत्री रामेश्वर जाट,लीलाधर राजपूत,आर.बी.चौधरी ,राजेश साध सुभाष साध सरदार यादव,सुरेन्द् चौरै,राजू तोमर,रघुनंदन चौरै,रामस्वरूप चौरे,सद्दाम पटेल,सियाराम चौरे,नेपाल यादव,उपस्थित रहे ।