बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। बराड़ा के समुचित एवं चहुंमुखी विकास के लिए जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की भाजपा सरकार अपना भरपूर सहयोग कर रही है उसी अनुपात में नगरपालिका चेयरपर्सन रिचा पाहवा भी बराड़ा के सर्वांगीण विकास के लिए जी-तोड़ प्रयासरत हैं। बराड़ा के सभी क्षेत्रों में जनता को मिल रही सुविधाओं से लगता है कि बराड़ा का समुचित विकास भाजपा राज में ही संभव है। यह शब्द हरियाणा प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य एवं हल्का मुलाना के पूर्व विधायक चौ. राजबीर सिंह ने कहे। वे नगरपालिका द्वारा वार्ड नं 9 में बनने वाली गली के निर्माण के उदघाटन अवसर पर विशेष रूप से पधारे थे। चौक. राजबीर सिंह बराड़ा ने कहा कि उनका हरसंभव कोशिश रहेगी कि बराड़ा के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे और हरियाणा सरकार विकास के हर क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका चेयरपर्सन रिचा पाहवा बराड़ा के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवा रही हैं। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह बड़े खुशी की बात है कि नगरपालिका की कमान युवा शक्ति के हाथों में है। उन्होंने चेयर पर्सन रिचा पाहवा व सभी नगर पार्षदों से आह्वान करते हुए कहा कि वह बराड़ा के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए जितना हो सके हर संभव प्रयास करें ताकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा बराड़ा को जो नगर पालिका का दर्जा दिया गया है उससे सभी नागरिक लाभान्वित हो।
इस अवसर पर वार्ड नं 9 के नगरपार्षद मुनीष कुमार ने वार्ड की गलियों का निर्माण करवाने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूर्व विधायक चौ. राजबीर सिंह व नपा चेयरपर्सन रिचा पाहवा का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज जिस गली का उदघाटन आरंभ हुआ है उसका निर्माण दलीप सिंह के निवास से आरंभ होकर मास्टर राम प्रकाश के निवास तक होगा। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व विधायक चौ राजबीर सिंह बराड़ा, चेयरपर्सन रिचा पाहवा व समाजसेवी हन्नी पाहवा का स्वागत करते हुए कहा कि नगरपालिका बराड़ा अपने क्षेत्र के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवाने के लिए वचनबद्ध है।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद मुनीष कुमार, ललित शर्मा, दविंदर सिंह, जगविंदर सिंह, लक्की पाहवा, संदीप सैनी सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।