कौशाम्बी, जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार ने बृहद बृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय टेंवा में बृक्षारोपण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालय के शिक्षकगणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बृक्षारोपण पर्यावरण के सन्तुलन को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इससे वर्षा होने में मदद तथा वातावरण मंे घुले हुये कार्बनडाई आक्साइड गैसों सहित अन्य गैसों से हमारे जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाओं से भी बचाते है। साथ ही साथ प्राणवायु ऑक्सीजन का उत्सर्जन करते है। बृक्षांे से अनेक प्रकार की जड़ी बूटियां भी प्राप्त होती है जो मनुष्य के जीवन मंे काम आती है। उन्होंने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण होते है, वृक्ष वातावरण को शुद्ध बनाये रहते है। सभी लोग बृक्षारोपण कर पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने में मदद करें। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
09 जुलाई को बंद रहेगा रेल फाटक
जी0एम0आर0 इन्फ्रास्ट्रचर लि0 के टैªक जनरल मैनेजर श्री अनुपम बाजपेई ने बताया कि जी0एम0आर प्रयागराज से कानपुर तक रेल लाइन निमार्ण का कार्य कर रही है। परियोजना का कार्य इन दिनों भरवारी से मनोहरगंज रेलवे लाइन पर टैªक वेल्डिंग का कार्य चल रहा है। यह कार्य 09 जुलाई प्रातः 10.00।ड से साय 07.00च्ड तक चलेगा। इस दौरान ग्राम जीवनगंज एलसी-10 रेलवे क्रासिंग पूरी तरह बंद रहेगी। बताया कि इस दौरान यहा से गुजरने वाले लोग निकट लोकीपुर रोड़ एंव स्ब् 11 जलालपुर के अन्डर पास से होकर रेल लाइन क्रास कर सकते है।
10 जुलाई को बंद रहेगा रेल फाटक
जी0एम0आर0 इन्फ्रास्ट्रचर लि0 के टैªक जनरल मैनेजर श्री अनुपम बाजपेई ने बताया कि जी0एम0आर प्रयागराज से कानपुर तक रेल लाइन निमार्ण का कार्य कर रही है। परियोजना का कार्य इन दिनों अथसरायं से कनवार रेलवे लाइन पर टैªक एलाइन्मेंट पैकिंग का कार्य चल रहा है। यह कार्य 10 जुलाई प्रातः 8.00।ड से साय 10.00च्ड तक चलेगा। इस दौरान ग्राम अथसराय रेलवे क्रासिंग पूरी तरह बंद रहेगी। बताया गया कि इस दौरान यहा से गुजरने वाले लोग निकट कटोघन रोड़ स्ब् 34 से होकर रेल लाइन क्रास कर सकते है।
कृ0पृ0प0
पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, लॉण्ड्री एवं ड्राईक्लीनर्स योजना, स्वयं की भूमि पर दुकान निर्माण योजना व टेलरिंग शॉप योजनान्तर्गत शहरी क्षेत्र एवं टाउन एरिया हेतु अभ्यर्थी करें आवेदन
जिला समाज कल्याण अधिकारी(विकास) जिला प्रबन्धक सुधीर कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, कौशााम्बी द्वारा निम्न योजनाओं के वर्ष 2021-22 हेतु ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है। इसके अन्तर्गत पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना (बैंक के माध्यम), लॉण्ड्री एवं ड्राईक्लीनर्स योजना, स्वयं की भूमि पर दुकान निर्माण योजना एवं टेलरिंग शॉप (नगरीय/ग्रामीण) योजनान्तर्गत शहरी क्षेत्र/टाउन एरिया में स्थायी रूप से निवास करने वाले केवल अनुसूचित जाति के गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को स्वावलम्बी बनाने हेतु जो अपना उद्यम/व्यवसाय करना चाहते हो वे अपना प्रार्थना-पत्र तैयार कर विकास भवन-मंझनपुर जनपद कौशाम्बी स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/जिला प्रबन्धक कार्यालय कमरा नंम्बर 55 में प्रार्थना पत्र दिनांक 24-07-2021 तक जमा कर सकते है, प्रार्थना पत्र कार्यालय की बेवसाइड ॅॅॅ.ज्ञैभ्डठप्.न्च्ैथ्क्ब्/ळड।प्स्.ब्व्ड.ज्ञ।न्ैभ्।डठप् के माध्यम से आवेदनपत्र डाउन लोड कर जाति/आय प्रमाण पत्र तहसील से निर्गत कर (ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम रू0 46080-00 तथा शहरी क्षेत्र रू0 56460-00 एवं से अधिक न हो) तथा आधार कार्ड एवमं आधार लिंक बचत खाता पासबुक की छायाप्रति एवं अपना नवीनतम् फोटो-ग्राफ प्रमाणित कर चस्पा करना आवश्यक होगा, अधिक जानकारी के लिए अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।
सदस्य उ0 प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण
आज दिनांक 07.07.2021 को जनपद में महिलाओं की चिकित्सीय स्थिति की जमीनी जानकारी लिये जाने, महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन एवं कोविड काल में गर्भवती महिलाओं तथा अन्य गंभीर रोगो से पीडित महिलाओं को उपलब्ध कराये जा रहे उपचार व्यवस्था का अनुश्रवण करने तथा कोविड 19 से बचाव हेतु टीकाकरण (महिला) की वास्तु स्थिति की जानकारी हेतु उ0 प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री ऊषा रानी गौतम द्वारा जनपद के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रांें का निरीक्षण किया गया। समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चल रहा था। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सराय अकिल में कोविड-19 की तीसरी लहर को रोकने के लिए 40 वेड का वार्ड बनाये जाने का कार्य चल रहा था तथा ऑक्सीजन की व्यवस्था पायी गयी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टेंवा में वाउन्ड्री वाल व मेन गेट नहीं पाया गया, तथा वैशकांटी में ताला बन्द मिला जिस पर मा0 सदस्या द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। भ्रमण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री राजनाथ राम, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा0 छवि जौहरी तथा पुलिस विभाग से पुलिस स्कार्ट की टीम उपस्थिति रही
एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट