नपा सफाई कर्मचारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी, समस्याएं हल करें अथवा हड़ताल करेंगे।
नपा सफाई कर्मचारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी, समस्याएं हल करें अथवा हड़ताल करेंगे।

प्रशासन को नोटिस देकर काम छोड़ो हड़ताल का निर्णय बताया।

बराड़ा, 13 जुलाई(जयबीर राणा थंबड़)

   नपा सफाई कर्मचारी संघ की एक विशेष बैठक का आयोजन प्रधान सुलोचन कुमार की अध्यक्षता में किया गया जिसमें विभिन्नसमस्याओं पर गहन मंथन किया गया। संघ ने प्रशासन पर ठेकेदार से मिलीभगत समय पर वेतन का भुगतान न करने, नए टेंडर की शर्तोंके आधार पर वेतन न देने तथा वेतन का समय पर भुगतान न करने आदि का आरोप लगाया। प्रधान का कहना है कि करोना काल मेंसफाई कर्मचारियों को अग्रिम पंक्ति का योद्धा बताकर सरकार ने वाहवाही लूटी, परंतु उनको मुआवजा राशि, दस्ताने, साबुन, सैनिटाइजर तथा सफाई उपकरण आदि मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। इसके बावजूद भी सफाई कर्मचारी जोखिमउठाकर अपना दायित्व निभा रहे हैं। इसके अतिरिक्त बार-बार अनुरोध करने पर नपा सचिव तथा चेयरपर्सन द्वारा नौकरी से निकाल देनेकी धमकी देकर उनका शोषण किया जा रहा है।विडंबना है कि प्रशासन भी अपने कर्मचारियों के अधिकारों की अवहेलना कर निजीठेकेदार का पक्ष ले रहा है। प्रशासन को संघ ने कई बार मौखिक एवं लिखित शिकायत देकर समस्याओं से अवगत करवाया परंतुपरिणाम हमेशा की तरह शून्य ही रहा। संघ ने अब विवश होकर संघर्ष का रास्ता अपनाने का निर्णय किया है। जिसके चलते कल सेमध्यकालीन भोजन अवकाश के समय रोष प्रदर्शन कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करेंगे। तत्पश्चात आगामी 19 जुलाई 2021 दिनसोमवार से काम छोड़ हड़ताल पर जाएंगे। इस असहज स्थिति के लिए नपा अधिकारी एवं प्रशासन उत्तरदाई होगा। इस अवसर परप्रधान सुलोचन कुमार, सचिव रोहित कुमार, डिंपल सैहला, मोंटी, प्रवीण, रोबिन, गुरनाम, प्रिंस, राजू ,अनुज, राजेश, मुकेश, पलाराम, अशोक व अरविंद 
आदि संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।