बैंक ऑफ इंडिया शाखा बगडोना ने हुंडई की गाड़ियों पर दिया 7 ग्राहको को ऋण।
बैंक ऑफ इंडिया शाखा बगडोना ने हुंडई की गाड़ियों पर दिया 7 ग्राहको को ऋण।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

बैंक ऑफ इंडिया शाखा बगडोना अपने ग्राहको को समय समय पर सुविधा मुहैया कराती रहती है। इसी तारतम्य में बैंक आफ इंडिया ने हुंडई की गाड़ियों पर अपने ग्राहको ऋण दिया। उन्होने एक दिन में 7 ग्राहको को वाहन ऋण देकर लाभान्वित किया है। बैंक आफ इंडिया के   शाखा प्रबंधक दिग्विजय सिंह झाडे ने बताया की बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को कम ब्याज दर पर ये वाहन ऋण दिया गया है। जिससे वाहन खरीदने वाले ग्राहक. काफी उत्साहित नजर आए। बैंक अपने ग्राहको के लिए समय समय पर योजनाओ के अनुसार ऋण मुहैया कराती है जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।