वैश्विक महामारी कोविड-19 के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को अनाज वितरित किया।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को अनाज वितरित किया।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

अजीम प्रेमजी फाऊंडेशन फॉर डेवलपमेंट के सहयोग से ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 ने जहां लोगों की आजीविका को प्रभावित किया वहीं दूसरी ओर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के जीवन यापन के साधनों पर भी काफी हद तक प्रभाव डाला। जहां लोग स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है वहीं दूसरी ओर जीविका चलाने के लिए लोगों की भी मदद कर रहे हैं अनाज एवं आवश्यक वस्तु के अभाव में जीवन यापन करने को मजबूर हैं कुछ समाज सेवी संगठन इस संकट काल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं एक और जहां लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सजग है। दूसरी ओर उनकी राशन इत्यादि की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसी प्रकार अजीम प्रेमजी फाऊंडेशन फॉर डेवलपमेंट द्वारा समाज  के वंचित वर्ग के लिए अनाज वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम भारती महिला मंडल के माध्यम से दिनांक 8 जूलाई को बैतूल जिलाधीश अमनबीर सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया जाना था किंतु किसी कारणवश जिलाधीश महोदय कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से की गई। तत्पश्चात महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए। महिलाओं के संघर्ष की गाथा उसे लोगों का जीवन यापन की वास्तविकता से रूबरू होने का मौका मिला । महिलाओं ने आज समाज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है संस्था द्वारा 158 कीटों का वितरण दिनांक 08.07. 2021 को किया गया। अजीम प्रेमजी फाऊंडेशन फॉर डेवलपमेंट द्वारा 481 एवं संस्था द्वारा 44 किट इस प्रकार 525 कीट का वितरण लक्ष्य है संस्था टीमों द्वारा घर-घर जाकर जरूरतमंदों को शेष अनाज की 367 कीट वितरित किए। कार्यक्रम में थाना प्रभारी सारणी से  महेंद्र सिंह चौहान ने अपने कथन में कहा कि आज इस संकट काल में लोगों को आवश्यकता है समाज के कुछ वर्ग है जो इस घड़ी में सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। आजीविका के अभाव में उनकी जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति प्रभावित हुई है संस्था का अनाज वितरण करने का अमूल्य प्रयास सराहनीय है। 
नगर पालिका सारणी स्वच्छता निरीक्षक श्री के के भावसार जी ने अपने उद्बोधन  में कहा कि संस्था द्वारा नगर की स्वच्छता बनाए रखने में मुख्य भूमिका है संस्था द्वारा महिलाओं में स्वच्छता के प्रति जागृति आई है । नगर स्वच्छता अभियान को सफल बना रही हैं । संस्था ग्राम भारती महिला मंडल अपने क्षेत्र में एक सराहनीय कार्य कर रही है।  गणमान्य लोगों के साथ संस्था के कर्मचारी गण श्रीमती नंदा सोनी श्रीमती सुनीता सोलंकी , श्रीमती ममता  नरवरे ,श्रीमती पार्वती बागड़ी श्रीमती हितकला विजयवार, श्रीमती ज्योति बागडे, श्रीमती उज्जवला नागवंशी , सितू करछले, श्रीमती पुष्पा गंगारे, श्रीमती लीला , कुमारी महिमा ,आरजू अंसारी , निशा, श्री रंजीत दुर्गे , श्री राजकुमार शर्मा, श्री लीलाधर , श्री देवेंद्र पवार श्री अनोज यदुवंशी ,श्री प्रहलाद आरसे , श्री अखिलेश मांडवे ,श्री रवि बिहारी आदि मौजूद रहे कार्यक्रम की सफलता हेतु श्रीमती शबनम शेख़ ने सभी का आभार व्यक्त किया की।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र