बाहरी जिलों से चोरी की मोटरसाइकिलें बेचते पकड़ाये आरोपी, सारनी पुलिस को मिली सफलता
बाहरी जिलों से चोरी की मोटरसाइकिलें बेचते पकड़ाये आरोपी, सारनी पुलिस को मिली सफलता

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील 

बाहरी जिलों से चोरी हुई मोटर साइकिलें के मामले में पाथाखेड़ा पुलिस को सफलता मिली। ये मोटरसाइकिलें बगडोना, घोड़ाडोंगरी, इटारसी, मुलताई, भोपाल से चोरी हुई थी। जिन्हें थाना सारणी अंतर्गत पाथाखेड़ा पुलिस ने चोरी हुई 3 लाख 10 हजार रुपये कि 7 मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियो को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सारणी चौकी पाथाखेडा मे मुखबिर कि सूचना पर चोरी की मोटर सायकल को बेचने के लिये कालीमाई मन्दिर शोभापुर सारणी मे एक व्यक्ति घूम रहा था सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना से अवगत कराया गया। वाहन चोरो के गिरोह के धरपकड के लिये पुलिस अधीक्षक बैतूल सिमाला प्रसाद एव
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रध्दा जोशी के निर्देशन में एसडीओपी सारणी अभय राम चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सारणी महेन्द्र सिह चौहान के द्वारा टीम का गठन किया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार टीम को अज्ञात चोर एव मशरूका कि तलाश के दौरान मुखवीर व्दारा सूचना प्राप्त हुई सूचना पर टीम द्वारा संदेही को मोटर सायकल सहित हिरासत में लिया गया। संदेही विनोद कुमार धुर्वे पिता भैयालाल धुर्वे उम्र 26 साल निवासी इन्द्रा नगर बुदनी थाना बुदनी जिला सिहोर से पूछताछ कि गयी। जिसने मनोज बंगाली के साथ उक्त मोटर सायकल पर बैठकर बुदनी से आना तथा मोटर सायकल के कागजात मनोज के पास होना बताया विनोद से हिकमत अमली से पूछताछ कि गयी। जिसने उक्त मोटर सायकल बुदनी से चोरी कर लाना स्वीकार किया। जिसे 5 जून को विधिवत् जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी विनोद से मोटर सायकल टीवीएस अपाची किमती करीबन 90 हजार रूपये कि जप्त होने से इस्तगासा क्रमाक 01/2021 धारा41(1+4) द.प्र.स.
379 भादवि. माननीय न्यायालय व्दारा अग्रीम कार्यवाही हेतू पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। रिमांड प्राप्ती उपरांत आरोपी विनोद धुर्वे व्दारा बताये गये साथी आरोपियो तथा बगडोना सारणी से चोरी कि गयी मोटर सायकलो कि तलाश बुदनी होशगाबाद भोपाल में कि गयी। साथी आरोपी अशोक पिता रामनरायण विश्वकर्मा उम्र 40 साल निवासी ग्राम छानगाँव थाना मिशरोद जिला भोपाल कि तलाश कि गयी। आरोपी विनोद धुर्वे निवासी बुदनी जिला सिहोर तथा आरोपी अशोक निवासी ग्राम छानगाँव जिला भोपाल से 07 नग मोटर सायकल कीमती करीबन 310000 रूपये का मशरूका बरामद किया गया है। जबकि आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। 
वही अन्य फरार आरोपी मनोज बंगाली निवासी शोभापुर कालोनी थाना सारणी जिला बैतूल तथा गुलशन उर्फ अजय वर्मा पिता प्रेम कुमार वर्मा उम्र 30 साल निवासी जामा मस्जिद के सामने बुदनी जिला सीहोर कि तलाश जारी है। फरार आरोपियो के मिलने पर अन्य चोरी कि मोटर सायकल एव घरो कि चोरिया मिलने कि सम्भावना है। उक्त मामले में आरोपी विनोद कुमार धुर्वे पिता भैयालाल धुर्वे उम्र 26 साल निवासी इन्द्रा नगर बुदनी, अशोक पिता रामनरायण विश्वकर्मा उम्र 40 साल निवासी ग्राम छानगाँव थाना मिशरोद जिला भोपाल से पूछताछ जारी है। हालांकि इस दौरान और भी चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता हैं।
इस चोरी की घटना का खुलासा करने में पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी पाथाखेडा उप निरीक्षक राकेश सरयाम, सहायक उप निरीक्षक एसएम हुसैन, सहायक उप निरीक्षक जीपी बिल्लोरे, आरक्षक गजानन्द, आरक्षक विनोद, आरक्षक सोनू, आरक्षक रमेश, सैनिक सुभाष की विशेष भूमिका रही।
पूर्व में भी दर्ज मामले हैं।
जबकि इस मामले में शामिल अपराधियो पर पूर्व में भी कई मामले पंजीबद्ध हैं। जिनमें मनोज बंगाली शातिर एवं निगरानी बदमाश हैं, जिस पर 24-25 मामले पहले से पंजीबद्ध हैं। जिनमें पाथाखेड़ा एवं मिसरोद, शाहपुरा, हबीबगंज में अवैध शराब, चोर, लूट, हत्या के मामलों में शातिर अपराधी, अवैध हथियार रखना सहित अन्य शामिल हैं। जबकि दूसरे आरोपी विनोद में मिसरोद शाहपुरा, हब्बीबगंज में 4 अपराध पंजीबद्ध हैं।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र