हंडिया तहसील क्षेत्र में इन दिनों इंद्र देवता प्रसंनन दिखाई पड़ रहे हैं रविवार को 2 घंटे चली हवा आंधी के साथ 3 घंटे हुई मूसलाधार बरसात के बाद सोमवार को दोपहर 3:00 बजे से झमाझम बरसात का दौर शुरू हुआ जो शाम 7:00 बजे तक जारी रहा विगत 2 दिनों से तहसील क्षेत्र में हुई झमाझम बरसात को किसान बोनी के लिए एक ओर जहां पर्याप्त वर्षा बता रहा है वहीं दूसरी ओर समय पूर्ब बोनी को लेकर किसानों में संशय की स्थिति है किसानों का कहना है कि इस समय जल्दबाजी में अगर बोनी करते हैं तब भादो माह के महीने में सोयाबीन की फसल कटाई पर आ जाएगी उस समय फसल कटाई करना कठिन होगा ऐसे में किसान अभी तक कोई निर्णय स्थिति में दिखाई नहीं पड़ रहा है
हंडिया तहसील क्षेत्र में झमाझम बरसात का दौर जारी