जिले में मूंग उपार्जन एवं पंजीयन कार्य सतत जारी
*जिले में मूंग उपार्जन एवं पंजीयन कार्य सतत जारी* 
 *अभी तक 78253 किसानों ने कराया पंजीयन* 

 *एफ ए क्यू मापदंड पर की जाएगी मूंग की खरीदी* 


शासन के निर्णय अनुसार जिले में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग का उपार्जन एवं पंजीयन  कार्य सतत जारी है। अभी तक 78253 किसानों ने पंजीयन  कराया है। कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह द्वारा मूंग पंजीयन एवं उपार्जन कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। मूंग उपार्जन कार्य के सुचारू संचालन एवं निगरानी के लिए सभी अनुभागों में एसडीएम की अध्यक्षता में सब डिविजनल लेवल उपार्जन समिति गठित की गई हैं।
जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड श्री प्रदीप ग्रेवल ने समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि मूंग उपार्जन के लिए निर्धारित सभी केंद्रों पर एफ ए क्यू स्तर की ही मुंह खरीदी हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
    डीएमओ मार्कफेड ने बताया कि शासन द्वारा मूंग की खरीदी हेतु एफ0ए0क्यू० मापदण्ड निर्धारित किये गये है।  एफ0ए0क्यू० मापदण्ड अंतर्गत बाह्य पदार्थ 2%, मिश्रण 3%, क्षतिग्रस्त दाने 3%, थोडे क्षतिग्रस्त दाने 4%, अपरिपक्व, मुरझाये दाने 3%, कीट व्याधी ग्रस्त दाने 4% अधिकतम नमी की मात्रा 12% है।
  उपसंचालक कृषि  श्री जितेंद्र सिंह ने किसानों से अपील की है कि शासन के निर्देशानुसार  एफ़॰ए॰क्यू॰ के निर्धारित मापदंड अनुसार मूँग उपार्जन हेतु फ़सल को सुखाकर लायें एवं यदि मिट्टी इत्यादि अन्य कोई दाने हो तो उसे ग्रेडिंग करके लायें, जिससे किसान भाइयों की मूंग उपज की बिना परेशानी के ख़रीदी हो सकें।
उन्होंने बताया  किसान भाईयों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये शासन द्वारा निर्णय लिया गया है, कि समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के लिए पंजीयन हेतु शेष रहे किसान भाई अपना पंजीयन 20 जून 2021 तक करा सकते है।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र