चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब) पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों के द्वारा शुक्रवार को स्पैशल नाके लगाकर, गस्त व चैंकिग की ताकि जिला दादरी मे किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया जा सके। पुलिस दृश्यता दिवस के तहत कार्यवाही करते हुए जिला के सभी थाना प्रबधक व सभी चौकी इन्चार्जों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में चैंकिग अभियान शुरु किया गया । इस अभियान में राईडर,पी.सी.आर व पैदल गस्त के द्वारा भी गस्त पडताल की गई। दादरी शहर मे बस स्टैंड व अन्य स्थानों पर चैकिंग के साथ-साथ खुफिया नजर रखी गई तथा सड़क पर नाका लगाकर चैकिंग की गई ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो । जांच में सभी सुरक्षा मानकों को परखा गया । इस अवसर पर सभी पुलिस टीमों द्वारा अपने-2 क्षेत्र में आम नागरिकों को कोविड-19 महामारी के बचाव से सम्बन्ध में एक विशेष जागरुकता अभियान चलाया गया और बाजारों में दुकानदारों व ग्राहकों को कोविड-19 के नियमों की पालना करने,निर्धारित तरीके से मास्क पहनने व सामाजिक दुरी बनाकर रखने के लिए जागरुक किया गया ।
--- बाक्स ---
चरखी दादरी पुलिस द्वारा हर समय लोगों की सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के अभियान चलाकर जान माल की सुरक्षा करने का भरसक प्रयास करती है । इस प्रोग्राम का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के बीच विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्गों के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करना व जिले में कानून व्यवस्था को ओर अधिक मजबूत बनाना शामिल है।