किसान मॉडल स्कूल में लगेंगी राजकीय पी जी कॉलेज की कक्षाएं: उपायुक्त
किसान मॉडल स्कूल में लगेंगी राजकीय पी जी कॉलेज की कक्षाएं: उपायुक्त


चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)                    दादरी में राजकीय पी जी कॉलेज की कक्षाएं इसी वर्ष से शुरू होंगी। जिसके लिए किसान मॉडल स्कूल के भवन में अस्थाई तौर पर कक्षाएं लगाने की व्यवस्था की जाएगी। ये बात उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने शुक्रवार को भैरवी स्थित किसान मॉडल स्कूल के भवन दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते समय कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दादरी में जिला स्तर पर राजकीय पी जी कॉलेज की शैक्षणिक सत्र 2021-22 की कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। कॉलेज के लिए अस्थाई भवन की व्यवस्था की जानी है। जिसके लिए भैरवी के किसान मॉडल स्कूल के भवन को चिन्हित किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि किसान मॉडल स्कूल का भवन दो हिस्सों मे बना है। जिसके एक हिस्से में सरकारी कार्यालय हैं तथा एक हिस्से के सभी कमरे अभी भी खाली हैं। जो राजकीय पी जी कॉलेज के संचालन हेतू दिए जांएगे। उन्होंने एसडीएम डॉ. वीरेन्द्र सिंह को निर्देश दिए कि भवन में स्थापित सरकारी कार्यालयों व कॉलेज के लिए चिन्हित भवन में प्रवेश के अलग-अलग रास्ते बनाकर दोनों का विभाजन किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि लोहारू रोड़ से किसान मॉडल स्कूल तक आने वाले रास्ते की पैमाइस करवाकर उसे पक्का करने का भी काम किया जाए।इस अवसर पर जिला नगर योजनाकार नीलम शर्मा,जिला बागवानी अधिकारी राजेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश सभ्रवाल,जिला खेल अधिकारी सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र