कैलाश योगी होंगे ग्राम पंचायत हंडिया के नए सचिव
हडिया जिला पंचायत सीईओ आरके शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत हंडिया में पदस्थ सचिव जगन्नाथ मीणा का तबादला जनपद पंचायत कार्यालय हरदा में किया गया है वही जनपद पंचायत कार्यालय हरदा में पदस्थ सचिव कैलाश योगी को ग्राम पंचायत हंडिया के प्रभार सोपे जाने के निर्देश जारी किए गए हैं