कथा के द्वितीय दिवस पर राजा परीक्षित के श्राप व ब्रह्म रात्रि सुक के आगमन का सुनाये गए वृतांत वर्णन _
प्रतापगढ़_
जनपद के विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम अंतर्गत शेखपुर अठगवा गांव के निवासी व यजमान श्री त्रिभुवन नाथ मिश्र( रिटायर्ड बड़े बाबू) के यहां पैतृक निवास स्थल पर आयोजित सप्ताहिक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा पुराण के द्वितीय दिवस पर महाराजा परीक्षित के श्राप, ब्रह्म रात्रि शुक के आगमन, वृतांत वर्णन का अमृत रसपान मधुर संगीत द्वारा यजमान को व आये हुए कथा श्रवण करने वाले भक्तजनों को प्रभु के चरणों का ध्यान कराते हुए आनंदित कर झूमा दिए। इसी क्रम में कथा के बाद भगवान श्रीकृष्ण की आरती के उपरांत सभी श्रोताओं ने यहां प्रसाद ग्रहण करते हुए आशिर्वाद प्राप्त किए। इस दौरान संगीत वाद्ययंत्र में हीरालाल मिश्र (ढोलक वादक)अवधेश पांडे (पैड वादक), पंडित राहुल पांडे उर्फ टिंकू( हारमोनियम वादक,), अवधेश पांडे( पांडित्य कर्मकांड), गया प्रसाद ओझा व कथा के संयोजक व संरक्षक आशुतोष मिश्र (प्रवक्ता) त्र्यंबक नाथ मिश्र ( पूर्व इंजी) गंगा प्रसाद मिश्र, विवेक मिश्र , कमल नारायण मिश्र, सत्य प्रकाश मिश्र( सहायक अध्यापक) लाल जी मिश्रा, अयोध्या प्रसाद तिवारी राधारमण मिश्र, राज़ कुमार मिश्र, प्रेम शंकर मिश्रा, अखिलेश मिश्रा ( जिला अध्यक्ष) अनुराग मिश्र, अतुल मिश्र, रोहित मिश्र,अभय,राजन,विनय, पिंटू, आदि अन्य श्रोता गण मौजूद रहे।