सतना।न्याय की मांग को लेकर पीड़ित परिवार कोलगवां थाने में धरने पर बैठा सतना कोलगवां थाना क्षेत्र बिरला टपरिया बस्ती निवासी नियाज आलम के परिवार के साथ विगत दिनों पड़ोसियों द्वारा मारपीट की गई, मामले की शिकायत कोलगवां थाने में दर्ज कराई थी, पीड़ित परिवार ने की माने तो मामले में अभी तक नहीं कि गई कोई कार्यवाही, पीड़ित ने अपने पूरे परिवार के साथ आज थाने में दिया धरना ।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया