थराली चमोली उत्तराखंड
रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
-उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली प्रभारी डॉ नवनीत चौधरी ने मय टीम आज थराली में केमिस्ट की दुकानों में संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया
संयुक्त टीम ने जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया द्वारा जारी निर्देशो के अनुसार जोशी अल्ट्रासाउंड और क्लीनिक में जाकर आवश्यक दस्तावेजों और अल्ट्रासाउंड रिकार्ड की जांच पड़ताल की,जांच के दौरान संयुक्त टीम ने पाया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर में एफ फॉर्म का मिलान नही मिल पा रहा है वहीं इलैक्ट्रोहोमियोपैथी का रजिस्ट्रेशन न होने के बावजूद भी इसका संचालन जोशी क्लीनिक द्वारा किया जा रहा है संयुक्त टीम ने जोशी क्लीनिक और जोशी अल्ट्रासाउंड को 3 दिन में दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं वहीं संयुक्त टीम ने केमिस्ट शॉप में भी छापेमारी अभियान चलाया जिसमे किसी भी व्यक्ति के पास फार्मेसी के डिग्री या डिप्लोमा नही होना पाया गया वहीं सभी के होलसेल का रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद रिटेल में दवा बेचने के प्रमाण भी पाए गए ,संयुक्त टीम ने छापेमारी में पाया कि केमिस्ट होलसेल के लाइसेंस की आड़ में रिटेल में तो दवा बेच ही रहे हैं बल्कि क्लीनिक भी चला रहे हैं छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग थराली ओर तहसील थराली की संयुक्त टीम ने जोशी ड्रग स्टोर और प्रिया मेडिकोज को फिलहाल बन्द रखने के निर्देश भी दिए हैं संयुक्त टीम ने दोनों मेडिकोज शॉप संचालको को एक सप्ताह का समय देते हुए होलसेल की सप्लाई के वैध दस्तावेज तय समय पर दिखाने के निर्देश देते हुए फिलहाल दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं