ओजस यूथ क्लब और छात्रों द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति किया जागरूक।
ओजस यूथ क्लब और छात्रों द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति किया जागरूक।

बैतूल/सारनी। कैलाश.पाटील 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शोभापुर कॉलोनी के ओजस यूथ क्लब द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता हेतु चलाई जा रही मुहिम के दूसरे दिन के  तहत रानी दुर्गावती वार्ड और कैलाश नगर में विद्यालय के यूथ क्लब के छात्रों द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ओजस यूथ क्लब के प्रभारी शिक्षक त्रिभुवन वर्मा एवम श्रीमती राजकुमारी अडलक ने बताया कि क्षेत्र में टीके के प्रति लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है छात्रो द्वारा प्रेरित करने पर लोग अपने इष्ट मित्रों के साथ डेस्टिनेशन सेंटर पर काफी संख्या में पहुंच रहे हैंl छात्र अपने हाथ में तख्ती लेकर सड़क किनारे खड़े होकर जागरूकता फैला रहे हैं। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रजनी श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों में भी खासा उत्साह है। जागरूक लोगों का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है l यूथ क्लब के छात्रों का इस अवसर पर पुष्प से स्वागत करने के साथ ही प्राचार्य श्रीमती श्रीवास्तव द्वारा एक-एक  पेन भी पुरस्कार के रूप में दिया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में अनिल मानके, ललित करछले, श्रीमती डोंगरे, श्रीमती अडलक, श्रीमती वराठे  एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा l श्री जगदीश पवार, (पार्षद) श्री हारोड़े, श्री बोड़खे, संतोष नगदे के अलावा गणमान्य नागरिकों द्वारा भी इस जागरूकता कार्यक्रम की सराहना क़ी जा रही हैl
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र