मल्हीपुर में अवैध खनन ऊंट ,खच्चरों से हो रही बालू की ढुलाई
* कौशांबी से बड़ी खबर

मल्हीपुर में अवैध  खनन  ऊंट ,खच्चरों से हो रही बालू की ढुलाई


*सरायअकिल के मल्हीपुर स्थित यमुना घाट से अवैध बालू खनन कर माफिया खच्चर, ऊंट आदि जानवरों से ढुलाई कर रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो भूखंड का खनन विभाग से पट्टा नहीं हुआ है। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन को धता बताकर *माफिया अवैध खनन करवा रहे हैं। जानकारी होने के बाद भी इलाकाई पुलिस और तहसील प्रशासन समेत खनन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है

*यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने का संकेत मिलते ही माफिया अवैध बालू खनन करने में सक्रिय हो गए हैं। मल्हीपुर स्थित घाट पर पिछले कई दिनों से बालू का अवैध खनन कर गधा, खच्चर और ऊंट आदि जानवरों से ढुलाई की जा रही है। ग्रामीणों की मानें तो गांव स्थित प्राथमिक स्कूल के सामने अवैध बालू डंप कर उसे महंगे दामों पर बेची जा रही है। खच्चर मालिक ने बताया कि उसे माफिया 100 फिट बालू की*ढुलाई पर 1500 से 1700 रुपये देते हैं। माफिया उस बालू को ऊपर डंप कर लगभग सात हजार रुपये में बेचते हैं। राजनीतिक संरक्षण होने के चलते माफिया दिन रात अवैध खनन कर राजस्व विभाग को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार अवैध खनन की सूचना स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दी। इसके बाद भी इन बालू माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि*अवैध खनन करने वालों को राजनीतिक संरक्षण मिला है, जिससे पुलिस और प्रशासन भी कार्रवाई नहीं कर रहा है
 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र