कन्नोद ।भूमाफिया कॉलोनाइजर द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध तरीके से उत्खनन कर कर शासन की करोड़ों रुपए की राजस्व की चोरी।
बगेर परमिशन लिए खोद डाला शासकीय तलाब तलाब से मुरूम निकालकर किया कॉलोनी में रोड का निर्माण कार्य
आनु विभाग में समस्त अधिकारीगण होने के बाद भी क्यों नहीं की गई पोकलेन मशीन एवं जेसीबी जब्त।
कन्नौद ।पंच पीर दरगाह के सरकारी तालाब से हजारों घन ।मीटर जेसीबी पोकलैंड से मुरम खनन कर अविकसित निर्माणाधीन कॉलोनी को कर रहा था विकसित ।
आपको बता दे की
कन्नौद के कॉलोनाइजर ने शासकीय तलाब से अवैध मुरम खनन कर शासन की आंखों में धूल झोंक कर लाखों रुपए चूना लगाया है।
देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में खनिज विभाग ने की कार्यवाही कन्नौद स्थित शिव धाम कॉलोनी के सामने इंदौर बेतूल मार्ग नगरपालिका के समीप न्यू अविकसित कॉलोनी में विकसित करने के लिए अवैध मुरम से रोड निर्माण व बालू रेती का भंडारण पाया गया है ।
देवास खनिज अधिकारी रमेश सोलंकी ने प्रकरण दर्ज कर कॉलोनी के रूपेश चुंडावत एवं कलोनी को विकसित कर रहे ठेकेदार राजेश सिंघल से पूछताछ कर प्रकरण पर हस्ताक्षर कराए गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के कॉलोनाइजर ने विकास कराने के लिए सरकारी तालाब को पोकलैंड जेसीबी से बेहतरीब तरीके से खोदकर ट्रैक्टर ट्राली से मोरम परिवहन कर कॉलोनी में रोड बनाए गए हैं। शासन की आंखों में धूल झोंक कर लाखों रुपए की रॉयल्टी चोरी का मामला उजागर होने के कयास लगाए जा रहे हैं
कन्नौद से श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट