सरकारी रास्ते से अतिक्रमण हटाने को लेकर सौंपा ज्ञापन।
शिव भिंयाड़
शिव। उपखंड के काशमीर ग्राम पंचायत के जीयोंणियों की बस्ती जाने वाले ग्रैवल सड़क मार्ग पर कंटिली तार व पत्थर की पट्टिया लगाकर कब्जा कर लिया गया है। काशमीर सरपंच कमला चौधरी ने मंगलवार को गॉव के लोगों के साथ शिव तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। व अति शिघ्र सरकारी रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग की। ज्ञापन में बताया की ग्राम पचायत काशमीर के सरकारी रास्ते की भूमि से अवैध अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए व आम जन के लिए रास्त दुरुस्त किया जावे। जानकारी के अनुसार काशमीर निवासी भेराराम पुत्र जेताराम ने काशमीर से जीयोंणियों की बस्ती जाने वाली ग्रैवल सड़क को अवरूध कर दिया है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी कटाण मार्ग की भूमि पर सेढा पड़ोसी एक तरफा अपना डेरा जमाना चाहता है। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। व तहसिलदार से तत्काल रास्ते की पैमाईश करवा कर रास्ता चौड़ा करने की मांग की।
शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट